Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे संदीप सैनी समेत 14 जने वन विभाग की चौकी का गेट तोड़कर जब्त ट्रेक्टर भगाकर ले गए

उदयपुरवाटी । वन विभाग की भैरोंघाट स्थित नाका का गेट तोड़कर वन अधिनियम के तहत जब्त ट्रेक्टर छुड़वाकर ले गए। बसपा प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेता सहित 14 नामजद व 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा शुक्रवार की शाम उदयपुरवाटी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा के मुताबिक वनपाल मुकेश कुमार जाट ने रिपोर्ट दी है कि 27 दिसंबर को वह कोट नाका इलाके में अपने साथी कार्मिकों के साथ ड्यूटी कर रहा था। रात करीब 9.30 बजे पनिहारवास निवासी शीशराम सैनी चेजा पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर उदयपुरवाटी की तरफ आ रहा था। कुआं दराबावाली ढाणी के नजदीक उसको रास्ते में रोककर पूछा तो उसने बताया कि वह वन क्षेत्र से पत्थर लेकर आ रहा है। उसे कोट नाका पर चलने के लिए कहा गया। इस दौरान एक स्कार्पियों व चार-पांच अन्य गाड़ियों से पिछले विधान सभा चुनावों में बसपा प्रत्याशी रहे संदीप सैनी, भंवर कुमार, महेंद्र कुमार, इंद्राज सैनी, श्रीराम सैनी, कमलेश, राकेश, सचिन, पृथ्वी सिंह, अशोक सैनी, धन्नाराम, मुकेश सैनी, कुलदीप कटारिया व 15-20 अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वे परिवादी मुकेश सहित वन विभाग के कर्मचारी सहायक वनपाल राज कुमार मीणा, वन रक्षक सतीश कुमार विनोद कुमार आदि के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गए। परिवादी वनपाल मुकेश कुमार की वर्दी की कालर पकड़ कर गाली गलौच की। आरोपी गण जब्त सुदा ट्रेक्टर को जबरन छुड़वाकर ले गए। वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भैरोंघाट स्थित नाके पर पहुंचे तो आरोपी पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए। आरोपी गण नाका चौकी का गेट तोड़कर अंदर घुस गए। पूर्व में जब्त ट्रेक्टरों को ले जाने के लिए स्टार्ट करने लगे लेकिन वे स्टार्ट नहीं हुए। आरोपियों ने ट्रेक्टरों की हवा निकालकर ट्राली से अलग कर लिया व भगाकर ले गए। परिवादी ने बताया कि आरोपी संदीप सैनी ने धमकी देते हुए कहा कि वह यहां का विधायक है। वर्तमान विधायक भगवानाराम सैनी को डमी कंडीडेट बताते हुए धमकी दी कि अगर यहां नौकरी करनी है तो वह जैसा कहता है वैसा ही करना होगा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उदयपुरवाटी थाने के एएसआई रामसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।