Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
मुकुंदगढ़, 9 जून।
स्थानीय कानोरिया चैरिटेबल सोसायटी की इकाई कानोरिया महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय में महाविद्यालय स्तर पर बीकॉम. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष कक्षाओं में अव्वल रहने वाले टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्राचार्य डॉ. बीडी शर्मा ने बताया कि बीकॉम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमश: प्रिंस शर्मा, अनिशा जांगिड़ एवं योगिता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीकॉम तृतीय वर्ष में तीनों वर्षों के औसत परीक्षा परिणाम में रिंकू सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय परीक्षा-2020 में वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का परिणाम क्रमश: 96 प्रतिशत प्रतिशत व 91 प्रतिशत एवं शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर संस्था सह सचिव वीके बुधिया, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रो. दीनदयाल, प्रो. महेन्द्रकुमार चेजारा, प्रो. ज्ञानेन्द्र शर्मा सहित स्टाफ सदस्य एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम श्रेणी उतीर्ण सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। संस्था का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर सोसायटी चैयरमेन केके कानोरिया, सोसायटी सचिव बीके नौलखा, संस्था सचिव टी. ढ़ांचोलिया, प्राचार्य डॉ. बीडी शर्मा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर खुशी व्यक्त की है।
- Advertisement -