Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लोडिंग टैंपू में पलटने से चालक समेत 23 जनें हुए घायल, एक की मौत

सूरजगढ़। एक छोटे से लोडिंग टैंपों में सवार 22 महिलाएं, पुरूष और एक बच्चा घायल हो गया है। जबकि टैंपों चालक भी घायल हो गया। कुल 23 घायल हादसे में हो गए। दरअसल पिलानी के समीप थिरपाली छोटी गांव से एक ही परिवार 22 जनें भिर्र गांव में रिश्तेदारी में हो गई गमीं के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जो लोडिंग टैंपों से थिरपाली छोटी से रवाना हुए। लेकिन जीणी—सूरजगढ़ रोड पर जीणी के समीप लोडिंग टैंपों असंतुलित होकर पलट गया। जिसके कारण चालक व 22 सवारियां घायल हो गई। घायलों को जीवन ज्योति की एंबुलेंस तथा लोडिंग टैंपों के जरिए ही सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

इन 23 घायलों में से 15 घायलों को हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर किया गया। वहीं आठ घायलों का ईलाज सूरजगढ़ के अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ एसएचओ सुखदेव सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद अस्पताल में घायलों के इलाज को देखा। फिलहाल पुलिस ने लोडिंग टैंपों को जब्त कर लिया है। इधर, एक बार फिर पुलिस और परिवहन विभाग पर सवाल उठ रहे है। क्योंकि एक छोटे से लोडिंग टैंपों, जिसमें सामान परिवहन की स्वीकृति है। उसमें 22—22 सवारियां लेकर चलाना और कोई कार्रवाई ना होना। बड़ा सवाल पैदा होता है। पहले भी पिकअप, कैम्पर और लोडिंग टैंपों से हुए हादसों में कईयों की जान गई है। इधर, एक साथ इतनी बड़ी संख्या में घायल आने पर एक बार अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। लेकिन डॉ. हरेंद्र धनखड़ की देखरेख में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर 15 घायलों को रैफर किया गया। वहीं शेष 8 घायलों को सूरजगढ़ सीएचसी में ही भर्ती किया गया। रैफर किया गए 23 वर्षीय युवक सोनू पुत्र बनवारी निवासी खेमाना राजगढ़ चुरू इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेक्टर चालक ने राहगीर को मारी टक्कर, हुई मौत
इधर, चिड़ावा रोड पर एक अन्य हादसे में लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए ट्रैक्टर चालक में गादली निवासी राहगीर रवि सिंह पुत्र राजेश सिंह के टक्कर मार दी टक्कर से रवि सिंह की मौत हो गई। मामले को लेकर उसके चचेरे भाई राहुल सिंह पुत्र पवन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ट्रैक्टर चालक की पुलिस तलाश कर रही है।