झुंझुनूं। अब चुनाव परिणाम का समय नजदीक आ गया है। चार जून को झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के लिए आठ विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए वोटों की गिनती झुंझुनूं जिला मुख्यालय के सेठ मोतीलाल कॉलेज में होगी। जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। वोटों की गिनती के लिए करीब 750 कार्मिकों को लगाया गया है। दो भवनों में काउंटिंग होगी। इन दोनों भवनों के लिए अलग—अलग पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्यमी गोपाल ने प्रेस वार्ता की और तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं और खेतड़ी को छोड़कर सभी छह विधानसभा सीटों के लिए 12—12 टेबलें लगाई है। जिन पर ईवीएम मशीनों में डाले गए वोटों की गिनती होगी। खेतड़ी और झुंझुनूं में 10 टेबलें लगाई गई हैं।
सर्वाधिक 26 राउंड की गिनती झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की होगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए चार कमरों में 10—10 टेबल लगाई हैं। जहां पर 15 हजार से अधिक वोटों की गिनती होगी। वहीं ईटीबीपीएस के वोटों की गिनती के लिए पांच कमरों में व्यवस्था की गई है। हर राउंड के चुनाव परिणाम को स्क्रीन के लिए बताया जाएगा। वोटों की गिनती के लिए करीब 750 कार्मिकों को लगाया गया है। दो भवनों में काउंटिंग होगी। इन दोनों भवनों के लिए अलग—अलग पर्यवेक्षक लगाए गए है। काउंटिंग के रूझान सुबह नौ बजे बाद से आने शुरू हो जाएंगे। प्रेस वार्ता में एडीएम रामरतन सौंकरिया भी मौजूद थे। कलेक्टर ने बताया कि पिलानी की 20, सूरजगढ़ की 25, झुंझुनूं की 26, मंडावा की 22, नवलगढ़ की 22, उदयपुरवाटी की 20 तथा खेतड़ी की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी।
इस बार एसी कमरों में गिने जाएंगे वोट
चार जून को लोकसभा चुनावों के वोटों की गिनती होनी है। वहीं इनदिनों गर्मी का पारा भी 48 डिग्री के आस—पास चल रहा है। ऐसे में हीट वेव के चलते हीट स्ट्रॉक की संभावनाओं के मद्देनजर मतगणना स्थल को कूल कूल रखने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग भी इस मामले में गंभीर है। चुनाव आयोग से मिले निर्देशों के बाद तय किया गया कि मतगणना के लिए तय किए गए सभी कमरों में पर्याप्त संख्या में एयर कंडीशन लगाए जाएंगे। ताकि ना केवल कर्मचारी, बल्कि मतगणना अभियकर्ताओं को गर्मी की शिकायत ना हो। इसके अलावा पूरी बिल्डिंग को भी ठंडा रखने के लिए जगह—जगह बड़ी संख्या में बड़े कूलर लगाए जाएंगे। मतगणना स्थल पर पानी के छिड़काव के भी निर्देश दिए गए है। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल सेंटर भी मतगणना स्थल पर स्थापित किया जाएगा। जहां पर एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सुविधाएं भी होगी। उन्होंने बताया कि पर्याप्त ठंडा पानी भी मतगणना स्थल के उपलब्ध रहेगा।
ट्रेनिंग के जरिए बताया गया कैसे गिनने हैं वोट
लोकसभा चुनावों के लिए डाले गए वोटों की गिनती के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वोटों की गिनती में लगे काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट तथा माइक्रो आब्जर्वरों को झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में ट्रेनिंग दी गई। ईवीएम मशीनों में डाले गए वोटों की गिनती को लेकर आवश्यक जानकारियां दी गई। वहीं इस काम के लिए नियुक्ति कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया गया। ट्रेनर राजेंद्र कपूरिया ने किया 20 मई को काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट तथा माइक्रो आब्जर्वरों को पहली ट्रेनिंग दे दी गई थी। अब दूसरी ट्रेनिंग के बाद उनका गुगल फॉर्म के जरिए 25 सवाल देकर सेल्फ टेस्ट लिया गया। जिसके जरिए जांचा गया कि कार्मिकों को कितना समझ में आया और कितना नहीं। वहीं गुगल फॉर्म के जरिए ही बताया गया कि कार्मिकों को कहां शंका है। जिसका समाधान क्या है।