Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लोकसभा चुनाव को लेकर होम वोटिंग हुई शुरू, 104 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल अजीज ने डाला वोट

झुंझुनूं। लोकसभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार से होम वोटिंग शुरुआत हो चुकी है। झुंझुनूं में सबसे पहला वोट गुढा मोड़ निवासी 104 वर्षीय बुजूर्ग अब्दुल अजीज ने डाला। पोलिंग पार्टी उनके घर पहुंची। पूरी प्रक्रिया के बाद वोट डलावाया। अब्दुल अजीज ने कहा ये निर्वाचन आयोग का बहुत अच्छा निर्णय है। घर पर ही वोट डालने की सुविधा दी। पहले बहुत परेशान उठानी पड़ती थी। लाइन में लगना पड़ता था। घंटों इंतजार करना पड़ता था, बहुत मुश्किल होती थी। सरकार ने बहुत अच्छा काम किया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस बार झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 3158 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना। जिनमें 2290 बुजूर्ग और 868 दिव्यांग मतदाता शामिल है।

उन्होंने बताया कि मतदान की प्रक्रिया 14 अप्रेल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रेल के बीच होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग की सुविधा विकल्प के रूप में है। लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन हों। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी दी गई। इस सुविधा का चयन करने के लिए पात्र मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भरकर बीएलओ को दिया।

पहले ही दिन 96.62 फ़ीसदी हुई वोटिंग
लोकसभा आम चुनाव में पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा के तहत प्रथम दिवस पंजीकृत मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया तथा आयोग द्वारा दी गई सुविधा की सराहना की। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त किए गए होम वोटिंग के मतदान दलों ने निर्धारित रूट चार्ट अनुसार घर घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं से मत डलवाए। नागरिकों में लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाने का उत्साह होम वोटिंग के दौरान देखा गया।

वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि चुनाव आयोग का यह निर्णय लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिये ऐतिहासिक है। इससे हमें भी अपने पसंद के उम्मीदवार को मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि होम वोटिंग के पहले दिन 687 मतदाताओं ने घर से मतदान किया। जानकारी के मुताबिक पहले दिन आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 711 मतदान पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 687 की होम वोटिंग हुई। इसके अलावा 24 अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या रही।

देसुसर, आदर्श नगर, चारणवास में होम वोटिंग

देसुसर में बुजुर्ग महिला से मतदान करवाते हुए टीम।

लोकसभा चुनावों को‌ लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार होम वोटिंग के प्रथम चरण में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट डलवाएं गए। प्रतापपुरा पंचायत के देसुसर, आदर्श नगर एवं चारणवास गांव में सेक्टर ऑफिसर डॉ. अशोक ढ़ाका के नेतृत्व में निर्वाचन टीम ने 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट डलवाएं। इस दौरान देसुसर बीएलओ अजीत सिंह, आदर्शनगर बीएलओ विनोद  सैनी एवं चारणवास बीएलओ भवानी सिंह मौजूद रहे।