Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लेह लद्दाख में आर्मी के गोला बारूद डिपो में विस्फोट से झुंझुनूं का जवान हुआ शहीद

सूरजगढ़। इलाके के रामरख की ढाणी के रहने वाले 24 वर्षीय सेना के जवान नंदूसिंह शेखावत को शहादत प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक रामरख की ढाणी निवासी नंदूसिंह लेह लद्दाख में आर्मी के गोला बारूद डिपो (एफएडी41) में ट्रेडसमेन मेट के पद पर कार्यरत था। आठ मई को डिपो में ड्यूटी के समय एक बम फटने से ना केवल नंदूसिंह, बल्कि उनके साथ के दो—तीन अन्य सैनिक घायल हो गए। जिन्हें पहले लेह लद्दाख के ही आर्मी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन नंदूसिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में रैफर कर दिया गया। जहां पर नंदूसिंह ने रविवार को को ईलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

घटना की सूचना मिलने पर नंदूसिंह के बड़े भाई वेदप्रकाश और ओमप्रकाश भी चंडीगढ़ पहुंच गए थे। नंदूसिंह की पार्थिव देह का मंगलवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभी गांव में माता—पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों को इस दुखद सूचना को नहीं दिया गया है। लेकिन गांव में गम का माहौल है। नंदूसिंह शेखावत एबीवीपी के कार्यकर्ता थे। सूरजगढ़ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके थे। नंदूसिंह ने 30 मार्च 2023 को ही इस पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। वहीं एक महीने पहले ही वे गांव आकर गए थे। मिलनसार स्वभाव के नंदूसिंह की लंबी चौड़ी दोस्तों की टोली थी। जिनसे वह हरदम संपर्क में रहते है। नंदूसिंह के इस दुनिया से रूखस्त होने के समाचार ने गम का माहौल पैदा कर दिया है। नंदूसिंह अविवाहित थे।