Wednesday, March 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लांबा के टॉपर राहुल की मां बोली-कलेक्टर साहिबा, घर में बिजली नहीं है, टॉर्च की रोशनी में पढ़ते हैं बच्चे, कलेक्टर ने 6 घंटे में करवाया कनेक्शन

झुंझुनूं। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने चिड़ावा की लाम्बा ग्राम पंचायत में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों के परिवाद सुन रही थी। इसी दौरान लाम्बा गांव की भंवरी देवी जिला कलेक्टर के पास पंहुची और बोली कि कलेक्टर साहब घर में लाइट नहीं है बच्चे टोर्च की लाइट में पढ़ने को मजबूर हैं। इस पर कलेक्टर ने उससे पूरी जानकारी ली और संवेदनशीलता दिखाते हुए अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द भंवरी देवी के घर बिजली कनेक्शन देवें। इसके बाद चिड़ावा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने तत्परता दिखाई।

वे विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ परिवादी के घर पहुंचे एवं परिवार से सभी दस्तावेज पूर्ण करवाया गए। विद्युत विभाग ने 3 पोल लगाकर 135 मीटर की लाइन बिछाई व 6 घंटे में बिजली कनेक्शन दिया। गौरतलब है कि लाम्बा गांव की भंवरी देवी व दारा सिंह गांव में स्थित गौशाला के पास रहते हैं। जिनके 6 लड़कियां व एक लड़का है। पांच लड़कियों की शादी कर चुके हैं। बेटी भावना और बेटा राहुल माता-पिता के साथ गांव में ही रहते हैं। दोनों भाई बहन गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा में स्कूल टॉप किया है। जहां भावना ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं राहुल ने 81.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दारा सिंह ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत ऑटो टिपर चलाते हैं। भंवरी देवी गांव की गौशाला में साफ सफाई का काम करती है। परिवार में पहले सोलर बैटरी से लाइट के इंतजाम किए गए थे। लेकिन बैटरी खराब होने पर भंवरी के बच्चे टॉर्च की लाईट में अपनी पढाई करते थे। अंधेरे के कारण पूरा परिवार परेशान था। अब कनेक्शन होने पर उन्होंने जिला कलेक्टर का धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि कलेक्टर जहां भी सुनवाई करने जाती हैं, लोगों की पीड़ा सुनकर तत्काल मौके पर समाधान करवाती हैं। उनके इस कार्यशैली से ग्रामीण खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles