झुंझुनूं। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर विद्युत सजावट लाइटिंग करवाई जाकर भगवान राम के बड़े बैनर लगाए गए है। इसी क्रम में आशीर्वाद पैलेस सहित दस स्थानों पर भगवान श्रीराम का कट आउट लगाया गया है। जिसके पास खड़े होकर राम भक्त अपनी सेल्फी ले सकेंगे। डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि आशीर्वाद पैलेस, श्रद्धा एनक्लेव, राजकमल एनक्लेव, श्री गोपाल गौशाला, श्री नंदीशाला, लावरेश्वर महादेव मंदिर, पुष्कर जी कैटर्स, खेतान मोहल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर झुंझुनूं धाम, खेमी शक्ति मंदिर एवं श्री पंचदेव मंदिर में लगाए गए है।
बालाजी मंदिर पर भक्तों को वितरित किए पीले चावल
बड़ागांव। शिवनाथपुरा गांव के बालाजी पौराणिक मंदिर पर शुक्रवार को पुजारी सीताराम शर्मा के द्वारा श्री राम जन्मभूमि कलश का वितरण किया गया। पुजारी सीताराम ने बताया कि 22 जनवरी को हिंदू धर्म के सनातन धर्म में बहुत बड़ा पुण्य होने वाला है। अयोध्या में राम मंदिर के नवनिर्माण को लेकर पूरे देश भर में दीपावली की तरह यह त्यौहार मनाया जाएगा। राम मंदिर के इस उत्सव त्यौहार को लेकर पुजारी सीताराम शर्मा ने शुक्रवार को नंगली से भैरुजी महाराज के भगत बाबूलाल गुर्जर, हीरामल देव महाराज के भगत सुमेर धाबाई को कलश पीले चावल निमंत्रण देकर घर-घर बांटने को दिया। इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, गुरुजी हीरामल देव महाराज के गुरु उम्मेद रावत, श्याम भगत, पीतम नून, रामचंद्र रावत, हवलदार सांवरमल रावत, मिंटू चनाना, महेश रावत, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट जनार्दन गुर्जर, हेमराज रावत, पवन मेघवाल आदि लोगों को पुजारी सीताराम शर्मा ने सोमवार अयोध्या केस पवित्र राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम में घर पर भी हर बालाजी मंदिर पर दीप जलाकर हिंदू धर्म के सनातन धर्म में अपने भागीदारी निभाए।
श्री श्याम मंदिर झुंझुनूं धाम से चांदी निर्मित तीन बाण का प्रतीक चिह्न का वितरण प्रारंभ

झुंझुनूं। खेतानों का मोहल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर झुंझुनूं धाम में शुक्रवार को बाबा श्याम को चांदी निर्मित तीन बाण का प्रतीक चिह्न (बाबा का खजाना) चढ़ाकर मंदिर में उपस्थित मंदिर कार्यकारिणी सदस्यों एवं श्याम भक्तों में वितरण किया। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि उक्त चांदी निर्मित बाबा श्याम का प्रतीक (बाबा का खजाना) राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन के सौजन्य से बनवाया गया है। प्रतीक चिह्न अर्पण करने के बाद श्याम बाबा के मुख्य पुजारी अमरिंदर महाराज ने श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, श्याम परिवार संस्थान के श्रीकांत गाडिया, अनिल गाडिया, दीपक जालान, मनोज मोदी, पंकज पंसारी, नागेश स्वामी, मनीष पंसारी, अनुज गाडिया, अंजनी जालान सहित उपस्थित भक्तजनों को प्रतीक चिह्नों का वितरण किया गया। विदित है कि उक्त चांदी निर्मित बाबा श्याम का प्रतीक (बाबा का खजाना) एक ग्राम शुद्ध चांदी का लेमिनेशन किया हुआ है। जिसे श्याम भक्त अपने पर्स में भी रख सकते हैं साथ ही पूजा घर में भी रखकर प्रति दिवस पूजा कार्य संपन्न कर सकते हैं।