झुंझुनूं। लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में स्वर्गीय सुशीलादेवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लायन डॉ. डीएन तुलस्यान एवं उनके परिवारजनों के सौजन्य से सीकेआरडी अस्पताल एवं ब्लड बैंक झुंझुनूं की प्रेरणा से रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक स्पेशल प्रांतीय केबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास ने बताया कि इंदिरा नगर सुभाष मार्ग स्थित सीकेआरडी अस्पताल एवं ब्लड बैंक पर लगाए गए शिविर में 58 सेवाभावी रक्त दानदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान दाताओं को दुपट्टा ओढाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर आशीर्वाद बालाजी का सिल्वर कॉइन एवं सीकेआरडी हॉस्पिटल की ओर से दीवार घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लॉयंस क्लब झुंझुनू उपाध्यक्ष डॉ. बबिता कुमावत, डॉ. देवेंद्र शेखावत, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, डॉ. लालचंद ढाका, डॉ. संगीता ढाका, डॉ. अनिल महलावत, कैलाशचंद्र सिंघानिया, डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, डॉ. एनएस नरूका, कार्यक्रम संयोजक स्पेशल प्रांतीय कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, प्रहलाद अग्रवाल, महिपाल सिंह, सुरेंद्र केडिया, शकुंतला पुरोहित, ओमप्रकाश जांगिड़, शिविर के दानदाता एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, माधव तुलस्यान एवं दीपक शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित थे। जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ एवं सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि लॉयंस क्लब झुंझुनूं अपने स्थापना से विगत 42 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध करवा कर उन्हें लाभान्वित करता आ रहा है।
रक्तदान शिविर में 58 सेवाभावी व्यक्तियों ने किया रक्तदान
