झुंझुनूं। राज्य सरकार की तबादला नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार में बैठे अफसर मनमाने ढंग से ट्रांसफर कर रहे हैं। कोई सोच भी सकता है कि एक माह में किसी अफसर का पांच बार तबादला किया जाए। वह भी किसी महिला अफसर का, जिनकी छोटी बेटी है। लेकिन राजस्थान भाजपा सरकार में ऐसा हो रहा है। इसकी एक बानगी नौ मार्च को जारी हुई तबादला सूची में देखने को मिली। इस सूची में सरकार ने जिस महिला आरएएस को खेतड़ी एसडीएम लगाया है, उनका महज एक महीने (36 दिन) में पांचवीं बार तबादला किया गया है। वह जॉइन करतीं हैं, उसके अगले ही दिन तबादला कर दिया जाता है। दो फरवरी से लेकर 9 मार्च को जारी तबादला सूची तक उनका पांच बार ट्रांसफर किया जा चुका है। बार-बार तबादला होने के कारण वे सात साल की बेटी के साथ एक महीने में चार जिलों में घूम चुकी हैं।
हम बात कर रहे हैं तहसीलदार सेवा से पदोन्नत कर आरएएस बनाई गईं सविता शर्मा की। मूलत: जयपुर जिले की रहने वाली सविता शर्मा को एक दिन पहले जारी तबादला सूची में खेतड़ी एसडीएम लगाया गया है। सविता शर्मा को पांच दिसंबर 2023 को तहसीलदार सेवा से आरएएस सेवा में पदोन्नत किया गया था। इसके बाद उन्हें दो फरवरी को नसीराबाद (अजमेर) में एसडीएम के पद पर पहली पोस्टिंग दी गई। उन्होंने पांच फरवरी को जॉइन किया। महज 20 दिन बाद 22 फरवरी को उनका अजमेर में ही अराई एसडीएम के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया। वे अगले ही दिन 23 फरवरी को रिलीव हो गईं। वहां जॉइन करतीं उससे पहले ही 27 फरवरी को जारी सूची में उन्हें रींगस एसडीएम लगा दिया गया। 28 फरवरी को उन्होंने जॉइन भी कर लिया। लेकिन सरकार में बैठे बड़े अफसरों को उनकी जयपुर के नजदीक पोस्टिंग ठीक नहीं लगी और छह दिन बाद ही 4 मार्च को उनका दांतारामगढ़ एसडीएम पद पर ट्रांसफर कर दिया गया। जॉइन करने से पहले ही उन्हें सिर्फ 5 दिन बाद 9 मार्च को खेतड़ी (नीमकाथाना) एसडीएम लगा दिया।
चार तबादले तो सिर्फ 16 दिन में ही कर दिए
तहसीलदार से प्रमोट होकर आरएएस बनी महिला अफसर सविता शर्मा के चार ट्रांसफर तो महज 16 दिन में (22 फरवरी से 9 मार्च) कर दिए गए। 22 फरवरी को आई सूची में उन्हें नसीराबाद से अराई अजमेर एसडीएम लगाया था। ज्वाइन करतीं इससे पहले ही 27 फरवरी को रींगस एसडीएम के पद पर ट्रांसफर कर दिया। अगले दिन ज्वाइन कर लिया। लेकिन 5 दिन बाद ही 4 मार्च को दांतारामगढ़ लगा दिया। वहां ज्वाइन करतीं इससे पहले ही उन्हें खेतड़ी एसडीएम लगा दिया।
एक माह में चार जिलों का भ्रमण करा दिया
सरकार ने आरएएस सविता शर्मा को एक माह में चार जिलों का भ्रमण करवा दिया। वे दिसंबर में जयपुर जिले में पोस्टेड थीं। फरवरी में उन्हें अजमेर जिले में दो जगह पोस्टिंग दी गई। फरवरी के अंत में उन्हें सीकर जिले में दो जगह लगाया गया। अब मार्च में उन्हें नीमकाथाना जिले में पोस्टिंग दी गई है।
समझ नहीं आ रहा, क्यों तबादले कर रहें
मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा, बार बार तबादला क्यों किया जा रहा है। किसी एक जगह काम करूंगी तब ही तो जनता को काम के बारे में पता चलेगा। मेरी 7 साल की बेटी है। जयपुर में पढ़ती है। अब उसकी एग्जाम चल रही हैं। उसके बाद खेतड़ी में जॉइन करूंगी।
-सविता शर्मा, एसडीएम खेतड़ी