Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

यमुना के पानी को लेकर एकजुट हो रहे हैं किसान, विधानसभा का करेंगे घेराव

झुंझुनूं । नहर के लिए अब आंदाेलन जाेर पकड़ने लगा है। यमुना जल हमारा हक समिति की और से जयपुर कूच कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। साथ ही शेखावाटी के विधायकाें काे नहर का मामला विधानसभा में उठाने के लिए कहा जाएगा। यह निर्णय साेमवार काे सामुदायिक विकास भवन में हुई समिति की बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यमुना जल हमारा हक अांदाेलन समिति के संयोजक एडवाेकेट सहीराम चौधरी ने कहा कि शेखावाटी के लिए नहर अावश्यक है।

लाेगाें में इसके प्रति जागरुकता भी अा रही है। नहर की मांग अब जिले में मुखर हाेने लगी है। गांवाें में नहर के लिए धरने प्रदर्शन हाेने लगे है। उन्हाेंने कहा कि अांदाेलन काे अाैर तेज करने की जरूरत है। इस अवसर पर नहर अांदाेलन पर अागामी रणनीति पर चर्चा कर नहर अांदाेलन का मूवमेंट बढ़ाने के सुझाव दिए। बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। इसके तहत जिले में ग्राम स्तर पर एक साथ एक दिन का धरना देने, एक दिन के लिए जिला पूर्णतया बंद करने, जयपुर कूच कर विधानसभा का घेराव करने अाैर मुख्यमंत्री को इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन देने, पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर विधायकाें से मुलाकात कर विधानसभा में नहर का मामला उठाने की मांग करने, जिले के 26 जनप्रतिनिधियों को यमुना जल की कोर कमेटी शामिल करने का निर्णय किया गया।

नहर मुद्दे के लिए लाल चौक पर धरने के समर्थन में जुड़ने लगे जनप्रतिनिधि

चिड़ावा। सोमवार को यमुना जल समझौते को लेकर हरियाणा से पानी का हक जता रहे किसान सभा के बैनर तले धरने का 14वां दिन है। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवां ने की। सिंचाई व पीने के पानी की आगामी व वर्तमान महासमस्या के समाधान के लिए किसान धरने पर बैठे हैं। उनके समर्थन में रोज पूर्व व वर्तमान विधायक, प्रधान, सरपंच, पंच तथा सभी पार्टियों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित युवाओं के दल भी शामिल हो रहे हैं। इन सबका कहना है कि नहर नहीं आने पर सममस्त बाधाओं से लड़ने को तैयार होगा शेखावाटी का जनमानस। धरने को संबोधित करते हुए पिलानी विधायक पितराम काला ने कहा जिलेवासियों की सबसे बड़ी अति आवश्यक ज्वलंत समस्या यमुना जल का ताजे वाले हैड से शेखावाटी क्षेत्र के लिए 1994 जल समझौता है। वरना यहां की जनता को घर व क्षेत्र छोड़ कर पलायन करना पड़ेगा। यह लाल चौक पर किसान सभा के किसनों का धरना जिले के लिए संजीवनी बूंटी का कार्य करेगा। इसी तरह धरने को पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, प्रहलाद आर्य, कैलाश शर्मा आदि ने संबोधित किया और धरने पर उमेद पंच, सतपाल चौधरी, कपिल सेठ, रणसिंह चाहर, प्रदीप शर्मा, अनिल अगवाना, जयसिंह हलवाई, करण कटारिया, सौरभ सैनी, कृष्ण कुमार, अंकित व अनिल ज्ञानी खानपुर राजेश नेहरा किढवाना, घीसाराम सांखला गौरीर, दिनेश व जयसिंह महरिया पिचानवां, शीशराम सैनी, समाजसेवी महेश चाहर, प्रभराम सैनी, राजवीर भाया आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉक कमेटी बनाई, आगामी रणनीति भी तय की
अखिल भारतीय किसान सभा ब्लॉक तहसील चिड़ावा की पर्यवेक्षक कामरेड बिजेंद्र सिंह कुलहरि की उपस्थिति में ब्लॉक कमेटी बनाई गई। कमेटी में राजेंद्र सिंह चाहर अध्यक्ष, सुरेश महला सचिव, कोषाध्यक्ष कृष्ण कालिया, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह बारहठ, रामनिवास शर्मा अरड़ावता, सह सचिव श्यामसिंह शेखावत, संपत्त सैनी, संरक्षक बजरंगलाल बराला, सदस्य नत्थू सिंह, रामस्वरूप, मोहर सिंह महरमपुर, विधी मंत्री वकील निहाल सिंह, संजय पूनियां को शामिल किया गया। कमेटी ने गांव गांव जाकर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक नहर लाओ सत्याग्रह के लिए जन जन को जगाने का काम और किसान सभा के सदस्य बनाने का भी काम करेगी। इसके लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया।