Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मेहंदी से हाथों पर लिखा-सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो…बढ़ाएं कदम, दिखाएं मतदान का दम

झुंझुनूं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासरी में स्वीप गतिविधि के तहत विद्यालय की दो शिक्षिकाओं भारती एवं पूजा आलड़िया ने मतदान जागरूकता के तहत विद्यालय में छात्राओं के साथ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। बढ़ाएं कदम दिखाएं मतदान का दम। मतदान मेरा अधिकार जैसे स्लोगन को मेहंदी के रुप में रचाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने बताया कि लोकतंत्र में मत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके तहत स्वीप गतिविधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सहायक प्रक्रिया है। इस गतिविधि के तहत सभी मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश प्रधानाचार्य विकास रुहिल द्वारा दिया गया।

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण कल से
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 7 अप्रेल से 10 अप्रेल तक जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद कर्नल जेपी जानूं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं  में आयोजित किया जाएगा। उक्त दोनों विद्यालयों में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किए जाने के कारण 8 अप्रेल एवं 9 अप्रेल को केवल छात्र—छात्राओं के लिए शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों को शाला समय में उपस्थित रहना होगा।

मतदान दिवस के दिन विद्यालयों में अवकाश की घोषणा
लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के झुंझुनूं (प्रथम चरण) में होने वाले चुनाव के मतदान दिवस दिनांक 19 अप्रेल शुक्रवार को झुंझुनूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत समस्त विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश एवं जहां पर मतदान केंद्र स्थापित है। उन विद्यालयों में मतदान दलों की रवानगी 18 अप्रेल गुरुवार के लिए स्थानीय अवकाश घोषित करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि झुंझुनूं जिले में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती जून में होगी।