Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मेरा संकल्प संस्था ने जाखल गोशाला में किया 350 बेटियों का सम्मान

कोलसिया। गांव जाखल में मेरा संकल्प संस्था ने अपना 17वां वार्षिक सेवा समारोह बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला जाखल में आयोजित किया। यह कार्यक्रम संत श्री माधवदास महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 350 बेटियों व दिव्यांगों का माल्यार्पण व कूपन राशि भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाराज माधवदास ने कहा कि बेटियां ही समाज को अनमोल रत्न प्रदान करती है। इनका सम्मान भारतीय संस्कृति का सम्मान है। मैंने मेरे जीवन में बहुत सारे कार्यक्रमों में भाग लिया है। लेकिन मैंने अनुभव किया है कि मेरा संकल्प संस्था के कार्य सबसे अलग और अनूठे होते हैं। मैं मेरा संकल्प के समस्त सदस्यों को साधुवाद देता हूं। बालिका सम्मान समारोह की समस्त राशि 2.51 लाख रुपए का सहयोग यूएसए प्रवासी डॉ. दुष्यंत शेखावत ने अपनी माताजी स्व. इचरज कंवर की स्मृति में दिए है। इस समारोह में मेरा संकल्प संस्था ने गौ सवामणी कक्ष निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपए की राशि का चैक बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला जाखल के अध्यक्ष प्रताप सिंह मूंड को भेंट किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणजन व बच्चे उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व विकास अधिकारी दिलीप सिंह, सेठ श्याम सुंदर सौंथलियां, जगदीशसिंह शेखावत, डॉ. गीगाराम, राजू जाखल, कैलाश डूडी, राजेश कटारिया, नरेश कुमार, राधेश्याम जांगिड़, मोहम्मद रफीक, शशि मीणा, अनवर अली, बनारसीलाल खेदड़, पंकज खेदड़ आदि उपस्थित रहे।

जाखल गोशाला में हुए समारोह में मौजूद बेटियां।

कोलसिया में नानी बाई रो मायरो आज से
कोलसिया में श्री श्याम बाबा मंदिर में नानी बाई रो मायरो सोमवार से शुरू होगा। दोपहर 11 बजे श्याम बाबा मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी। कथावाचक कैलाश शर्मा कथा वाचन करेंगे।