झुंझुनूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को झुंझुनूं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है। कार्यक्रम की जगह फाइनल कर दी गई है। प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के दौरे के बाद प्रशासन व भाजपा पदाधिकारियों ने चर्चा कर केशव आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान में कार्यक्रम करने का तय कर लिया है। जिसके बाद आयोजन स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है। इससे पहले अविनाश गहलोत ने खुद सभी संभावित जगहों का दौरा किया। इसके बाद केशव आदर्श विद्या मंदिर को फाइनल किया गया। इस बार कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां तथा राजेंद्र भांबू पर विशेष रूप से देखी जा रही है। पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में ये नेता सक्रिय दिख रहे है।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी भी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों को कार्यक्रम में लाने के लिए लगातार सक्रिय दिख रहे है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के बैंक खातों में डीबीटी करेंगे। शर्मा 27 जून को झुंझुनूं में आयोजित समारोह में लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 88.44 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि हस्तान्तरित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों, बुजूर्गों और जरूरतमंद महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि में 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए किया गया था। यह बढ़ी हुई पेंशन राशि एक अप्रेल 2024 से दी जा रही है।
इधर, मुख्यमंत्री की सभा को लेकर विधानसभावार प्रभारी नियुक्त

आगामी 27 जून को शहर के केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में होने वाली मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा की सभा को लेकर भाजपा ने ज़िले व विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अध्यक्षता में स्थानीय मुनि आश्रम के पास पाटोदिया भवन में आयोजित भाजपा की बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं जयपुर संभाग के संगठन सह प्रभारी ओमप्रकाश भडाना ने मुख्यमंत्री की सभा को लेकर राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनियां व अन्य को जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। इसी क्रम में झुंझुनूं विधानसभा के लिए जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, मंडावा के लिए प्यारेलाल ढूकिया, सूरजगढ़ रणवीर नाडा, पिलानी का मुरलीमनोहर शर्मा, नवलगढ़ का सुनील सामरा, उदयपुरवाटी का ख्यालीराम गुर्जर व खेतड़ी के लिए शेरसिंह निर्वाण को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री की सभा में आने वाली संख्या सहित सभी प्रकार की तैयारियों को लेकर आयोजित होने वाली विधानसभावार बैठकों में झुंझुनूं विधानसभा की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे जिला कार्यालय में होगी। झुंझुनूं विधानसभा की बैठक भाजपा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भंडाना व भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी लेंगे। मंडावा विधानसभा की बैठक जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, डॉ. राजेश बाबल एव जिला मंत्री महेंद्र चंदवा लेंगे। नवलगढ़ विधानसभा की बैठक विश्वंभर पूनियां, उदयपुरवाटी विधानसभा की बैठक की ज़िम्मेदारी प्रदेश विस्तारक योजना के राजेश गुर्जर को दी है। खेतड़ी विधानसभा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच लेंगे। भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा को लेकर पूर्व तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाना 27 जून तक झुंझुनूं प्रवास पर ही रहेंगे।