Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मुकुंदगढ़ में तो सांड के पैर ही काटे थे, बिसाऊ में तो सांड की जान ही ले ली

झुंझुनूं। जिले के बिसाऊ कस्बे में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। मुकुंदगढ़ में तो सांड के पिछले दोनों पैर ही काटे गए थे, लेकिन यहां तो सांड को रस्सियों से जकड़कर मार ही डाला।यह घटना बिसाऊ में रेलवे स्टेशन के पीछे एक खेत में हुई, जहां सांड के गले को रस्सियों से जकड़कर मार डाला। गोसेवक मुकेश परिहार और कमल जोशी ने बताया कि आपणी गोशाला के गो सेवकों को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पीछे एक खेत में अज्ञात लोगों ने एक सांड के चारों पैरों को रस्सी से जकड़ कर एक पेड़ से बांध रखा है। इस सूचना पर जब गोसेवक मौके पर पहुंचे तब तक सांड दम तोड़ चुका था। गोसेवकों ने इस घटना की तुरंत पुलिस थाने में सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि सांड को पेड़ से जकड़ दिया, इस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

मुकुंदगढ़ कस्बे में बाइपास रोड पर श्रद्धानाथ आश्रम के सामने सांड (नंदी) पर धारदार हथियार से हमला कर पीछे के पैर काटकर घायल करने के मामले में पुलिस ने पांच नाबालिग बच्चों को निरूद्ध किया है। एसएचओ सरदारमल चौधरी ने बताया कि मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व आस पड़ोस के स्वतंत्र व्यक्तियों से पूछताछ के बाद आश्रम में रहने वाले पांच नाबालिग बच्चों को गवंश नंदी को मारपीट कर घायल करने के आरोप में निरूद्ध कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से उनको बाल सुधार गृह भेज दिया गया। एसएचओ ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम निष्पक्ष व पारदर्शी विधिक अनुसंधान जारी है। गौरतलब है कि इस संबंध में बलरिया निवासी सुभाष महला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस टीम में एसएचओ सरदारमल, एएसआई सुमेर सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, यशपाल व हरकेश शामिल थे।