Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मुंबई प्रवासी सीए दीनबंधु जालान परिवार ने बंटवाई कंबलें

झुंझुनूं, 17 दिसंबर।
झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी सीए दीनबंधु जालान परिवार द्वारा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंड्रेला रोड स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, अग्रवाल समाज समिति सम्पत चुड़ैलेवाला, संजय पंसारी, आशीष तुलस्यान, रामाकांत हलवाई, चंद्रप्रकाश शुक्ला एवं रवि शुक्ला सहित अन्य जन उपस्थित थे।