झुंझुनूं। मंड्रेला थाना इलाके के जाखड़ा गांव में नव संवत्सर के दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अनिल पूनियां के साथ गांव के एक मौलवी और कुछ समुदाय विशेष के युवकों द्वारा की गई मारपीट के मामले में लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने कार्रवाई की मांग की है। शुभकरण चौधरी गुरूवार को अपने चुनावी दौरे पूरे करने के बाद जब झुंझुनूं पहुंचे। तो सबसे पहले रात एक बजे अचानक राजकीय बीडीके अस्पताल पहुंचे। जहां पर ट्रोमा यूनिट में भर्ती अनिल पूनियां से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए चिकित्सकों से अनिल पूनियां के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
शुभकरण चौधरी ने बताया कि किसी के भी धार्मिक कार्य से दूसरे समुदाय को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा होता है और बुरी तरह से मारपीट की जाती है। तो इसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। तो वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर जाएंगे। इस मौके पर चौधरी के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व पार्षद प्रमोद जानूं, प्रदीप पाटोदिया, राकेश जाखड़ समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि मंड्रेला थाना इलाके के जाखड़ा गांव में नव संवत्सर के जुलूस में शामिल एक युवक को आयोजन के दूसरे दिन एक मौलवी व कुछ समुदाय विशेष के युवकों ने पीटा और गाड़ी चढाकर जान से मारने की कोशिश की थी। इस मामले को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। जब इस बात की जानकारी भाजपा नेता शुभकरण चौधरी काे मिली तो वे रात को अस्पताल पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली।