झुंझुनूं । मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मेरा वोट मेरी आवाज कार्यक्रम के जरिए लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को झुंझुनूं में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर महिला कार्मिकों द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। महिला कार्मिकों की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर से झुंझुनूं शहर के विभिन्न मार्गों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से एसडीएम सुमन सोलन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर जिला परिषद सर्किल, रोडवेज बस डिपो, जेपी जानूं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से अग्रसेन मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। एसडीएम सुमन सोलन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में स्कूटी रैली का आयोजन किया गया है। स्कूटी रैली में विभिन्न विभागों की महिला कार्मिकों ने भाग लिया। महिला कार्मिकों ने रैली के जरिए 19 अप्रेल को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर संदेश दिया है। महिलाएं जिस भी क्षेत्र में आगे जाकर संदेश देती हैं निश्चित रूप से उसे क्षेत्र में बेहतर काम होता है। महिलाओं द्वारा दिए गए संदेश से मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।
बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक

स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बास बुडाना के चौधरी राधेश्याम जोधाराम राउप्रावि में विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान संस्था प्रधान सविता महला ने विद्यार्थियों को निर्भिक होकर मतदान करने के रूप में संबोधित किया। इस दौरान शिक्षिका संतोष, शीशराम, प्रमिला, प्रेमलता, रेखा समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने पोस्टर, रंगोली, मेहंदी एवं मानव शृंखला बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीबीईओ महेंद्र जाखड़ तथा मतदान कार्यक्रम संयोजक रामनिवास ढाका उपस्थित थे। सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा एवं प्रशासक कमलेश कुलहरि ने अंगवस्त्र पहनाकर, तिलक लगाकर एवं गुलदस्ते भेंट कर अतिथियों का भावमय स्वागत किया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संगीत अध्यापक रमजान रिजवी के मार्गदर्शन में ‘मिलकर सभी मतदान करें‘ गीत के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अध्यापक सहीराम कुलहरि के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा मतदान से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर सहज भाव से दिए। विद्यार्थियों ने पोस्टर, रंगोली, मेहंदी एवं मानव शृंखला बनाकर सभी को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रा प्रीति, परी झुंझुनूंवाला, दिव्यांशी, रक्षिता, शर्मिष्ठा, आयुषी, मेघना एवं दिव्यांशी के साथ-साथ फाइनआर्ट अध्यापक जयसिंह शेखावत, स्पोट्र्स कोच अमित कुमार, राजेश शर्मा के अलावा अध्यापिका बेबी राठौड़, सरिता रोहिला, कविता जांगिड़ एवं सुनिता जांगिड़ के प्रयास सराहनीय रहे। इसके पश्चात सभी अतिथियों, स्कूल पदाधिकारियों एवं स्टाफ मेंबर्स ने सामूहिक रूप से मतदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। रामरतन सौंकरिया ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने धन्यवाद उद्बोधन के साथ किया तथा संचालन अध्यापक सहीराम कुलहरि ने किया। कार्यक्रम में सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं भी उपस्थित थे।