Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

महाशिवरात्रि; घुवालेवाला शिवालय में किया अभिषेक, बगड़ के सिद्धेश्वर महादेव गंगा माता मंदिर व पिलानी के बिरला मंदिर में शिव भजनों पर झूमे श्रद्धालु

मुकुंदगढ़। कस्बे में स्थित घुवालेवाला शिवालय में महाशिव रात्रि पर्व पर शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम हुए। मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। इस उपलक्ष्य पर मंदिर में रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से सजावट की गई। मंदिर पुजारी मनोज सुरोलिया के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पंडित मोतीलाल सुरोलिया, नवीन शर्मा, प्रमोद पुजारी, शुभम शर्मा ने वैदिक मंत्रों चारण के साथ भगवान भोलेनाथ का शिवाअभिषेक किया। सायंकाल महाआरती हुई। चार पहर की पूजा की गई। शनिवार को बाबा भोलेनाथ के भोग लगाकर भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा, घनश्याम सुरोलिया, राजपाल सिंह, प्रेम गुर्जर, राजू टेलर, राकेश गुर्जर, संदीप, रमाकांत घोड़ेला, जयस घोड़ेला कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

सिद्धेश्वर महादेव गंगा माता मंदिर में शिव भजनों पर झूमे श्रद्धालु

बगड़ के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्त।

बगड़। बगड़ तिराहा बस स्टैंड के निकट सिद्धेश्वर महादेव गंगा माता मंदिर प्रांगण में शनिवार को शिवरात्रि के अवसर पर भजन संध्या हुई। भजन संध्या के प्रारंभ पंडित राजेश शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई। जिसमें ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश सोमानी, नरेंद्र सोमानी, विकास खटोड़, सलील मारू, महिंद्रा सोमानी सहित परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश सोमानी परिवार की ओर से आयोजित शिव भजन संध्या में रमेश दाधीच (राजस्थानी) एंड पार्टी के गायककारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में गोवाहाटी प्रवासी रमेश दाधीच ने ‘तुम्हारे मंदिर में हमने देखा अजब सी खुशबू महक रही है…, ‘जैसे अनेक कर्णप्रिय शिव भजनों की प्रस्तुतियां दी। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश सोमानी, पालिका चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़, ज्योति माहेश्वरी सहित मंदिर ट्रस्टी माहेश्वरी व सोमानी परिवार के सदस्य झूम उठे। धमाल के दौरान नाचते फूलों से होली खेली। माता की चुनरी भजन के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में दादूद्वारा के महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज ने अपना उद्धबोधन दिया। श्रद्धालुओं में भगवान शिव की पूजा अर्चना की शिवरात्रि के अवसर पर शिवालय की विशेष सजावट की गई थी।

बिरला मंदिर शारदा पीठ परिसर में शिवरात्रि पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया

पिलानी के बिरला मंदिर में भजन पेश करते हुए।

पिलानी। बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के तत्वावधान में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष पर पहली बार बिरला मंदिर शारदा पीठ परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम का संस्थान के निदेशक मेजर जनरल रिटायर्ड एवीएसएम एसएस नायर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिरला शिक्षण संस्थान के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व स्टॉफ सदस्यों ने भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, बिरला स्कूल पिलानी, बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी व बिरला शिशु विहार पिलानी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों शिव भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर बीईटी पिलानी के कार्यालय सहायक मोहम्मद रजाक ने भी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल नायर ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की सराहना करते‌ हुए भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेने वाले भजन कलाकारों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय की सूचना पर यह कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा पहली बार आयोजित किया गया। जो पूर्णतः सफल रहा। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले आयोजकों को भी साधुवाद‌ देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बिरला बालिका विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, बिरला साइंस म्यूजियम के प्रशासनिक अधिकारी विक्रमसिंह अरोड़ा, वीके इंडस्ट्रीज पिलानी के संचालक जगदीशप्रसाद सोनी, चंद्रकला सोनी, डॉ. करण बेनीवाल, बीईटी पिलानी के विधि सलाहकार चंद्रशेखर राठौड़ सहित बिरला शिक्षा संस्थान विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।