झुंझुनूं, 18 दिसंबर।
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई द्वारा 16 दिसंबर 2023 को झुंझुनूं में हुई डिस्कॉम स्तरीय कार्य समिति के निर्णय अनुसार सोमवार को अधीक्षण अभियंता के माध्यम से निगम के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण को ज्ञापन प्रस्तुत किया। अजमेर विद्युत श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में अजमेर डिस्कॉम के अधीन कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों की वर्ष 2023-24 की डीपीसी आज दिन तक पूर्ण नहीं किए जाने तथा राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार रिस्ट्रक्चरिंग कर पदोन्नति करने का कार्य लंबित रहने से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। जिसके चलते साथ दिवस में पदोन्नति करने के लिए मांग की गई एवं उक्त कार्य समय पर नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिसकी समस्त जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर, जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण अवाना, संगठन मंत्री नरेश स्वामी, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, द्वारकाप्रसाद, झुंझुनूं सचिव सोमेश स्वामी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मीणा, संयुक्त महामंत्री सत्यप्रकाश शर्मा, वसीम अली, अजय जांगिड़, राजेश सैनी, शैलेश यादव, दिलीप सैनी, कृष्ण कुमार, गुटूराम सैनी, तौफीक अहमद, विक्रम यादव, सुनील ईसरवाल, विजयपाल आदि मौजूद रहे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं किए जाने पर श्रमिक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
