सूरजगढ़। बलौदा ग्राम के दलित परिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी के अध्यक्षता में गए प्रतिनिधि मंडल ने ढांढस बंधाया और विश्वास दिलाया इस प्रकरण में भाजपा की सरकार ने किस प्रकार से तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाकर मुख्यमंत्री ने बहुत ही न्याय संगत कार्रवाई की है। शुक्रवार को जब भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विकास लोटिया और अन्य कार्यकर्ता जब परिवार के लोगों से मिले तो बहुत ही गमगीन माहौल था। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पूरा संरक्षण देने का आश्वासन भी दिया और सरकार से पूरी मदद करवाने का भी विश्वास दिलाया। ज्ञात रहे 14 जून को वाल्मिकी समाज के एक व्यक्ति की शराब माफिया द्वारा जिस प्रकार निर्ममता से हत्या की गई।
उसकी समाज के सभी लोगों ने निंदा भी की और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। इसके लिए भाजपा के जिला संगठन ने तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस घटना से अवगत करवाया। जिसका प्रभाव हुआ कि अपराधी तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार हुए और सरकार ने इस घटना को गंभीर मानकर इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए शराब माफियाओं का लाइसेंस भी रद्द किया है तो वही उनकी संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाकर तीन निर्माण भी तोड़े हैं और भी अपराधियों की संपत्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसी घटना समाज में कलंक है और सरकार ने इस कदम को बहुत ही गंभीर माना है।
प्रतिनिधिमंडल के साथ गए पूर्व विधायक सुभाष पूनियां ने कहा कि परिवार के लोगों के साथ पूरा भाजपा परिवार खड़ा है और सरकार आपकी मदद को तत्पर है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रतनसिंह तंवर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सज्जन सोनी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जयपाल सिंह, शिवकुमार शर्मा सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित थे।