झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू का पार्टी से निष्कासन रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद उनकी घर वापसी से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी देखने को मिली है। इसी क्रम में भांबू के कार्यालय में देर रात तक आतिशबाजी होती रही। वहीं मिठाई बांटी। भांबू को बधाई देने के लिए खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर भी पहुंचे। इसी क्रम में चूणा चौक विकास समिति झुंझुनूं द्वारा पुरोहितों की बगीची में भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर अभिनंदन किया गया तथा बेहतरीन आतिशबाजी कर अपने प्रिय नेता को बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित के अलावा झुंझुनूं शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भाम्बू ने सिद्धेश्वर भगवान के साथ बालाजी महाराज के मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भांबू के झुंझुनूं पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अलग-अलग स्थानों पर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र भाम्बू को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झुंझुनूं की राजनीति में अब निश्चित रूप से एक नया मोड़ आएगा। इस अवसर पर नेता राजेंद्र भाम्बू ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि आमजन का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करना है।