नवलगढ़। उपखंड के गांव कुमावास में डूमरा रोड पर बराणा जोहड़ के पास बाइक की टक्कर लगने से कुमावास निवासी पूर्व सैनिक सूबेदार बनवारीलाल खीचड़ (79) पुत्र गंगाराम की मौत हो गई। वे रविवार सुबह करीब 6 बजे पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बाइक ने टक्कर मार दी। दरअसल सूबेदार बनवारीलाल अपनी बीमार लकवाग्रस्त पत्नी चंद्रावली देवी को रोजाना डूमरा रोड की तरफ घुमाने के लिए ले जाते थे। रविवार को भी दुर्घटना के समय भी बनवारीलाल की पत्नी उनके साथ मोर्निंग वॉक पर थी लेकिन पत्नी को कोई चोट नहीं लगी। दुर्घटना के समय अपने खेत में जा रहे विद्याधर ने गांव में सूचना दी तो गांव के सुमेरसिंह ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा नवलगढ़ के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सूबेदार बनवारीलाल को जयपुर के लिए रैफर कर दिया। घायल बाइक सवार नितेश कुमार व दीपेश कुमार को सीकर के लिए रैफर कर दिया।
सूबेदार बनवारीलाल ने जयपुर ले जाते समय पलसाना के पास दम तोड़ दिया। उसके बाद वापस नवलगढ़ राजकीय जिला अस्पताल उनका शव लाया गया। इस संबंध में सुमेरसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी कुमावास ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। रविवार देर शाम गमगीन माहौल में कुमावास में सूबेदार बनवारीलाल का अंतिम संस्कार किया गया।
स्कूटी-कार भिड़ंत में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल
झुंझुनूं। चिड़ावा रोड़ पर खुडाना बाइपास के पास एक कार व स्कूटी की आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई व एक गंभीर घायल हो गया । पुलिस के अनुसार रविवार की शाम को खुडाना बाइपास के पास कार व स्कूटी की आमने सामने की भिड़ंत में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से पीरामल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर आए जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बीडीके अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने आनंद रूंगटा (26) पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मंड्रेला को मृत घोषित कर दिया। दूसरा युवक प्रशांत शर्मा पुत्र राकेश निवासी मनफरा की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। आनंद का शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।