Tuesday, March 11, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

बीडीके अस्पताल के पीएमओ कक्ष का तोड़ा शीशा, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

झुंझुनूं। राजकीय बीडीके अस्पताल में किसी अज्ञात ने पीएमओ चैंबर का शीशा तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह जब गार्ड ड्यूटी पर आया तो चैंबर के गेट का शीशा टूटा हुआ मिला, कांच बिखरे हुए थे। इसके बाद गार्ड ने पीएमओ को सूचना दी। पीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली थी कि चैंबर के गेट का शीशा टूटा हुआ है। पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस जांच कर रही है। पता कर रही है की कैसा टूटा। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को जिस गार्ड की यहां ड्यूटी थी, उसने बताया है कि देर रात 12 बजे तक चेंबर का गेट ठीक था। उसके बाद ही चैंबर के शीशे तोड़े गए हैं। अब ये जानबूझकर तोड़े गए हैं या अन्य कारण से टूटे हैं, पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

माकड़ो, तातीजा में अवैध खनन पर की कार्रवाई
खेतड़ी। पहाड़ी क्षेत्र में में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध खनन कर भरे गए पत्थरों से भरे दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त किए गए है। सहायक वन संरक्षक विजय फगेड़िया ने बताया कि खेतड़ी के खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर वन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीएफओ बीएल नेहरा के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ विजय फगेड़िया के नेतृत्व में जिलेभर में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उपखंड के तातीजा वन क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन किया जा रहा है।

मामले की गंभीरता देखते हुए रेंजर रतन सिंह, वनपाल शाहरुख खान, सत्यवान पूनियां के साथ मौके पर पहुंचे‌। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे लाल चेजा पत्थर निकाला जा रहा था। खनन माफियाओं ने अवैध खनन कर ट्रेक्टर ट्रॉली को भर रखे थे। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो खनन करने में जुटे लोग भागने लगे। इस दौरान वन विभाग की टीमों ने माकड़ो वन क्षेत्र से अवैध खनन कर रहे एक ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवर सहीराम पुत्र गुरूदयाल निवासी तातीजा व सुरेंद्र पुत्र ख्यालीराम निवासी माकड़ो को हिरासत में ले लिया। रेंजर फगेड़िया ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है तथा मौके पर अवैध खनन कर भरे गए ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर खेतड़ी रेंज कार्यालय लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles