झुंझुनूं। शहर के अफसाना जोहड़े में बनी झुग्गी झोपड़ियां में अचानक देर रात दो बजे भीषण आग लग गई। इस आग जनी के बाद एक के बाद एक गैस के सिलेंडर फटने लगे। इस दौरान बस्ती में दो सिंलेडर फटने से जोरदार धमाके हुए। झोपड़ियों रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित अन्य सामान जल गया। झोपड़ियों में लोग करीब तीन साल से रह रहे हैं। हालांकि इन धमाकों के बीच गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। इस आगजनी में लगभग 10 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग की लपटों से कई और झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई।
इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सरकारी जीमन पर 30 से 35 झोंपड़ियां बनी हुई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फिलहाल इस आगजनी के बाद झोंपड़ी में रहने वालों के पास सिर छुपाने का कोई ठिकाना नहीं है और न ही खाने के लिए कुछ बचा है। यहां रहने वाले लोग मजदूरी करते हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना के पुलिस भी मौके पर पहुंची कोतवाल पवन कुमार चौबे ने बताया कि अचानक आग लगी और उसके बाद सिलेंडर फट गया। जिसके कारण आग और भी ज्यादा बढ़ गई। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना दी गई, मौके पहुंचकर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। नुकसान का आंकलन प्रशासन द्वारा किया जाएगाI
खेत में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
बगड़। कस्बे से लगते कायस्थपुरा गांव में एक खेत में लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। खेत में पकी गेहूं की फसल में आग बढ़ने से पहले ही नगर पालिका की दमकल ने काबू पा लिया। दोपहर को कायस्थपुरा में डांगी वाली प्याऊ के पास एक खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना लोगों ने बगड़ नगर पालिका व पुलिस को दी। आग धीरे-धीरे खेत में गेहूं की फसल की ओर बढने लगी। गनिमत रही कि ट्रांसफॉर्मर के नीचे खड़ी गेहूं की फसल आग पकड़ने से पहले ही समय पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। समय पर आग पर काबू पाने से खेत में खड़ी फसल आग के हवाले होने से बच गई। सूचना के बाद मौके पर बगड़ पुलिस भी पहुंची।