झुंझुनूं। बिसाऊ कस्बे के रेलवे स्टेशन पर तय शिड्यूल से एक दिन पहले ही बांद्रा-गंगानगर अरावली एक्सप्रेस काे राेक देने और ट्रेन के गार्ड व लोको पायलट का स्वागत करने के मामले में सांसद की नाराजगी के बाद रेलवे ने बिसाऊ स्टेशन मास्टर समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। इस ट्रेन का बिसाऊ रेलवे स्टेशन पर 20 फरवरी की रात से नियमित ठहराव के आदेश जारी किए गए थे। इसके अनुसार सांसद नरेंद्रकुमार खीचड़ ने स्वागत कार्यक्रम तय कर लिया। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसे एक दिन पहले यानी 19 फरवरी की रात को ही रोक दिया गया। इतना ही एक दिन पहले ही ट्रेन रुकने की जानकारी वायरल कर दी।
इससे कस्बे के लोग सांसद के स्वागत कार्यक्रम से एक दिन पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए और ट्रेन के गार्ड व लोको पायलट का स्वागत कर दिया। जब यह जानकारी सांसद नरेंद्रकुमार को लगी तो उन्होंने रेलवे के उच्चाधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें 20 फरवरी से स्टॉपेज बताया गया था, फिर इसे एक दिन पहले कैसे रोक दिया। ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने आनन फानन में गलती सुधारते हुए इस ट्रेन का बिसाऊ में नियमित ठहराव 21 फरवरी से करने के आदेश जारी किए। साथ ही इस मामले में दोषी मानते हुए बिसाऊ रेलवे स्टेशन मास्टर इंद्रचंद, जयपुर कंट्रोलर व एक अन्य को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल बांद्रा से गंगानगर के बीच चलने वाली अरावली एक्सप्रेस का छह महीने के लिए प्रायाेगिक ताैर पर बिसाऊ में स्टाॅपेज शुरू किया गया है। रेलवे सीनियर डीसीएम कृष्ण कुमार मीणा का कहना है कि अब बुधवार से बिसाऊ में ट्रेन का ठहराव शुरू हाेगा। इस संबंध में मुख्यालय ने भी 21 फरवरी से ही स्टाॅपेज का आदेश जारी किया है।
सांसद काे दिखानी थी हरी झंडी, अन्य लाेगाें ने कर दिया स्वागत
अरावली एक्सप्रेस का पहली बार बिसाऊ में ठहराव शुरू होने पर सांसद नरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम बनाया था। लेकिन उनके इस कार्यक्रम से एक दिन पहले ही ट्रेन रुक गई और रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष शफी मोहम्मद टीटी, रिषी कुमार सोनी व इस्माइल तंवर के नेतृत्व में लोगों ने स्वागत कर दिया। इस पर सांसद ने अधिकारियों तक अपनी नाराजगी जताई। इसलिए आनन फानन में 20 फरवरी के ठहराव को निरस्त कर 21 फरवरी से स्टॉपेज शुरू करने के आदेश जारी करने पड़े। इसके अनुसार अब बुधवार रात्रि 9:30 बजे ट्रेन रुकेगी। इस दौरान होने वाले स्वागत कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे। वे 9 बजे बिसाऊ स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष भवानी शंकर महनसरिया ने बताया कि ट्रेन सांसद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।