एसडीएम ने सुनी समस्याएं
रात्रि चौपाल की जानकारी देकर एसडीएम हेमंत कुमार व विकास अधिकारी दारासिंह ने ग्रामीणों की कुछ समस्या पत्रक एकत्रित किए। जलदाय विभाग, बिजली विभाग व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से सवाल जवाब किए। कुछ विभाग के अन्य अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल शाम 7 बजे शुरू हुई और रात्रि 9 बजे चौपाल का समापन कर दिया।
ये आई समस्याएं
रात्रि चौपाल में 36 परिवाद सामने आए है। जिसमें एसडीएम के समक्ष में ग्रामीणों ने सबसे ज्यादा पानी की समस्साएं बताई गई तथा नलों में अवैध कनेक्शन, आम रास्तों पर अतिक्रमण, बोरवेल पर अवैध कनेक्शन व सरकारी रास्ते के बीच में बिजली के खबे, कचरे के निस्तारण सहित अन्य समस्याएं आई। जिनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया तथा पोषाहर की गुणवत्ता की जांच भी की गई। वहीं एसडीएम ने ग्राम पंचायत ढाणा परिसर में पेड़ भी लगाया गया।