झुंझुनूं। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के द्वारा के वीसी में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्रसिंह जाखड़ ने शुक्रवार को विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई की गुणवत्ता एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं की समुचित गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय वारिसपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडलवास, शहीद मगनचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशियां का निरीक्षण किया। जिसके दौरान विद्यालय के नामांकन, स्टाफ की उपस्थिति, शौचालय, पेयजल, मिड-डे-मील, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय आदि की जांच पश्चात संबंधित संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडलवास में बिना अवकाश स्वीकृत करवाए विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए कार्मिक वरिष्ठ अध्यापक गणित मंजीत कुमार नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।
बालिका विद्यालय में प्रवेश के लिए किया संपर्क

सूरजगढ़। कस्बे के पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने नव प्रवेश के लिए घर घर संपर्क किया। प्रधानाचार्य सुमन वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रभारी मंजू ठोलिया, डॉ. अनिल शर्मा अनमोल तथा शिक्षक लक्ष्मण धायल ने वार्ड 2 में नव प्रवेश के लिए संपर्क करते हुए विद्यालय की सुविधाओं व शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही विद्यालय में संचालित स्टेट ओपन बोर्ड की जानकारी भी शिक्षकों द्वारा दी गई।