Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का मंड्रेला, जखोड़ा, बदनगढ़ में जोरदार स्वागत

चिड़ावा। परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पूर्व बाबा के जीवन वृतांत से अवगत करवाते हुए बाबा के गुणगान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बावलिया बाबा भक्त मंडल व भगवत जन कल्याण मिशन के द्वारा बाबा की पुण्य नगरी चिड़ावा से निकाली जा रही परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा शुक्रवार को मंड्रेला, जाखोड़ा, बदनगढ़, इस्माइलपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा मंड्रेला कस्बे के मुख्य मार्केट स्थित ढोढा से गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकली। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बावलिया बाबा के रथ पर पुष्प वर्षा की गई और जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया।

श्रद्धालुओं को बाबा के प्रसाद व साहित्य का वितरण किया गया। श्री बालराम श्रेणी के संस्थापक शंकर शरण पोलीवाल की अगुवाई में यात्रा के साथ आए लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र पाराशर, गुलाब मिश्रा, ओमप्रकाश पुजारी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, प्रदीप तुलस्यान, सुशील रूंगटा, कर्ण सोनी, पंच राजू भाटी, भुवनेश पाराशर, विनोद सोनी, अशोक चेजारा, प्रकाश सोनी, घनश्याम सोनी, मदन टेलर, पवन भार्गव, सूमराज वर्मा, हजारीलाल सैनी, मधुसूदन शर्मा, रामदेव शर्मा, राजा तुलस्यान, नंदलाल सिंघाठिया, रामू टीबड़ा, पुरूषोत्तम माखरिया, अमन चोखानी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यात्रा के मंड्रेला से जखोड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर दुर्गादत्त जांगिड़, रामनिवास जांगिड़, सरपंच शारदा यादव, कैलाश कस्वां, शिक्षाविद विक्रम जांगिड़, मुकेश कुमार, समंदर धाबाई, दयानंद जांगिड़, रतन वर्मा, सत्यनारायण, सुरेश घरड़ाना सहित अन्य मौजूद रहे।

 

मंदिरों में हो रहे है पौष बड़ों का कार्यक्रम

अरड़ावतिया कॉलोनी के शिव मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाते हुए।

चिड़ावा। कस्बे में इनदिनों मंदिरों में पौष बड़ों का कार्यक्रम हो रहा है। इसी क्रम में चिड़ावा कस्बे की अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में भी पौष बड़ा महोत्सव मंदिर महंत अंजनी कुमार अरड़ावतिया के सानिध्य में मनाया गया। इस मौके पर धर्मप्रेमी मनोज फतेहपुरिया तथा संदीप हिम्मतरामका आदि ने भगवान शिव को गरगागरम हलवे और पकौड़ियों का प्रसाद लगाया। दिनभर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं जगदीश सोनी के नेतृत्व में सत्यानंद महाराज द्वारा रचित अमृतवाणी का संगीतमयी पाठ हुआ। जो करीब एक घंटे तक चला। इस मौके पर भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। आपको बता दें कि चिड़ावा कस्बे के प्राचीन मंदिरों में शामिल अरड़ावतिया कॉलोनी के शिव मंदिर में हर साल पौष बड़ों का कार्यक्रम होता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसादी लेते है।