झुंझुनूं। राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर के संस्थापक स्व. सागरमल कौशिक बाबूजी की 92वीं जंयती पर शुक्रवार को संस्था की झुंझुनूं शाखा के जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कार्यालय में कार्यालय स्टाफ द्वारा छह यूनिट रक्तदान किया गया। जयंती के उपलक्ष्य में जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने अपने जीवन का 33वीं बार रक्तदान किया व साथ ही संस्था सपोट पर्सन चेतना शर्मा ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान कर बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कार्यालय स्टाफ के साथ—साथ अल्प समय में सूचना देने पर भी जोश के साथ कम्यूनिटी सोशल वर्कर उदयपुरवाटी से नरेश सैनी, राधेश्याम सैनी, खेतड़ी ब्लॉक से आनंदकुमार, सुनिल कुमार ने भी रक्तदान कर बाबूजी को याद किया। इस मौके पर रेड एंड रेस्क्यू कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह, काउंसलर रानी शिखा गुप्ता, कम्यूनिटी सोशल वर्कर अनिता फोगाट, अभिषेक आदि रक्तवीरों की हौंसला अफजाई के लिए मौजूद थे।
श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया

राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर के संस्थापक स्व. सागरमल कौशिक बाबूजी की 92वीं जंयती पर शुक्रवार को झुंझुनूं शाखा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आरंभ में बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबूजी द्वारा समुदाय की मदद करने की दिशा में उठाया गया। एक छोटा कदम, जीवन भर का मिशन बन गया और राजस्थान महिला कल्याण मंडल का कारवां बन गया। हम सभी को भी स्व. सागरमल कौशिक के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपनी क्षमतानुसार समुदाय के विकास में निरंतर अग्रणी भूमिका में रहना चाहिए। इस मौके पर कार्यालय झुंझुनूं से रेड एंड रेस्क्यू कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह, काउंसलर रानी शिखा गुप्ता, सपोट पर्सन चेतना शर्मा, अनिता फोगाट, नरेश सेनी, अभिषेक, आनंदकुमार, सुनिलकुमार, राधेश्याम सेनी आदि कम्यूनिटी सोशल वर्कर ने भी बाबूजी के श्रद्धा सुमन अर्पित किए।