पिलानी। कस्बे में 11 दिन पहले किराना स्टोर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों अंकित जांगिड़ व मुकुल नायक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने बदमाश सूरज उर्फ घुंडी तथा होटल संचालक सुरेश कुमावत के कहने पर फायरिंग करने की बात कही है। घुंडी और सुरेश दोनों ही फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को लेकर कस्बे में जुलूस निकाला। जिसमें दोनों आरोपी माफी मांगते हुए चले। इसके जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि अपराधियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है, इनका ऐसा ही हस्र होता है। बता दें कि फायरिंग की इस घटना के बाद से ही यहां के व्यापारियों में आक्रोश था और इसके विरोध में बाजार भी बंद रखा गया था।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि 28 दिसंबर को पिलानी के चांडक मार्ग स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। स्टोर के संचालक आशीष अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 27 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर सूरज उर्फ घुंडी नायक ने उसे फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस बदमाश ने खुद को लोरेंस विश्नोई गैंग का मेंबर बताया था। इसके बाद घुंडी ने 28 दिसंबर को मुकुल नायक और अंकित जांगिड़ को सुपर स्टोर पर को भेज कर फायरिंग करवाई। एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकुल पुत्र सुभाषचन्द्र नायक (23) निवासी वार्ड नंबर 19, पिलानी और अंकित पुत्र अनिल निवासी मनाणा थाना सिंघाना को गिरफ्तार किया है। अंकित जांगिड़ को चौमूं के पास कालाडेरा से और कस्बे के नायकों का मोहल्ला निवासी मुकुल नायक को मांडलगढ़ भीलवाड़ा के पास से गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि यह सफलता एएसपी गिरधारीलाल शर्मा तथा डीएसपी शिवरतन गोदारा के निर्देशन में सीआई नारायण सिंह नेतृत्व में काम कर रही टीमों ने हासिल की।
कई जगह गए, भागने की फिराक में थे
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी कस्बे में फायरिंग करने के बाद चूरू के राजगढ़ गए। जहां पर मुकुल के मामा के लड़के को वारदात में काम ली गई बाइक को दिया गया और दोनों रेवाड़ी होते हुए जयपुर चले गए। जयपुर से श्रीगंगानगर गए और बाद में गुरुग्राम गए। वहां से वापस जयपुर आए और शाहपुरा पहुंचे। शाहपुरा तक दोनों आरोपी साथ-साथ थे। लेकिन शाहपुरा के बाद दोनों अलग हो गए। अंकित जांगिड़ ने अपने रिश्तेदार की मदद से ट्रक में काम करना शुरू कर दिया और खलासी का काम भी ले लिया। अंकित ट्रक के जरिए ही गुजरात भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने चौमूं के पास कालाडेरा में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन भाग नहीं पाया। ट्रक से कूदते समय उसके पैरों में चोट लगी।
बदमाशों ने कहा- बहकावे में आ गए थे
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पिलानी के मुख्य बाजार में घुमाया। इस दौरान दोनों के चेहरे ढके गए थे। जब पुलिस इन्हें बाजार में लेकर पहुंची तो ये दोनों हाथ जोड़कर खड़े थे और घबराए हुए थे। इसके बाद ये दोनों लोगों से माफी मांगते नजर आए। पूरे रास्ते ये बार-बार एक ही बात दोहराते रहे कि हमसे गलती हो गई है हमें माफ कर दो। हम सूरज उर्फ घुंडी नायक के बहकावे में आ गए थे और फायरिंग कर बैठे।