Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

बहू ने ही प्रेमी तांत्रिक के साथ मिलकर करवाई थी ससुर की हत्या, बहू व उसके प्रेमी समेत 3 गिरफ्तार

झुंझुनूं। झुंझुनूं के पचेरी कलां थाना इलाके के भालोठ गांव में 76 वर्षीय बुजूर्ग भानाराम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए मामले में मृतक की बहू, उसके प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि एक अप्रेल को भालोठ निवासी रोहिताश्व जाट ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि सुबह जब उसकी मां उसके पिता भानाराम को चाय देने के लिए गई तो भानाराम के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में जब पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू किया तो मृतक भानाराम की बहू मंजू, निजामपुरा हाल नारनौल निवासी तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी पर पुलिस को शक हुआ।

दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जूर्म कबूला और बताया कि उन्होंने बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले जितेंद्र उर्फ बिजेंद्र के जरिए दो शूटर अमित और छोटू को बुलाया था और गोली मारकर भानाराम की हत्या की गई। पुलिस ने जब मंजू और उसके प्रेमी तांत्रिक मानसिंह से पूछताछ की तो सामने आया कि शादी के कुछ समय बाद से ही मृतक भानाराम के अपनी बहू मंजू के साथ अवैध संबंध बन गए थे। दोनों के बीच करीब 25 सालों से अवैध संबंध थे। लेकिन बहू मंजू इस दौरान तांत्रिक का काम करने वाले निजामपुरा हाल नारनौल निवासी मानसिंह उर्फ फौजी के भी संपर्क में आ गई। दोनों के बीच भी पांच—सात सालों से अवैध संबंध थे।

इन अवैध संबंधों की जानकारी भानाराम को लग गई तो वह नाराज हुआ और उसने नाराज होकर अपनी बहू को खर्चा-पानी देना बंद कर दिया। परेशान बहू मंजू ने अपने प्रेमी तांत्रिक मानसिंह के साथ मिलकर भानाराम की हत्या का प्लान बनाया। शूटरों से संपर्क के लिए जितेंद्र उर्फ बिजेंद्र से संपर्क किया और शूटर बुलाकर भानाराम की हत्या करवा दी। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि इस मामले में हत्या का प्लान बनाने वाले बहू मंजू और उसके प्रेमी मानसिंह तांत्रिक के अलावा हत्या के लिए दो शूटरों को उपलब्ध करवाने वाले जितेंद्र उर्फ विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों शूटरों को भी नामजद कर लिया है। जिनकी तलाश में टीमें बिहार में दबिशें दे रही है।

बहू मंजू

कोटपुतली में मिली थी तांत्रिक से, तभी से फंसी प्यार में
पुलिस ने बताया कि मृतक भानाराम की बहू मंजू करीब पांच—सात साल पहले तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी से कोटपुतली में मिली थी। तभी से दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद मंजू ने ही मानसिंह को नारनौल को एक कमरा किराए पर दिलवाया और हर दो—चार दिन से नारनौल जाकर मंजू तांत्रिक मानसिंह से मिलती थी। प्यार परवान चढा तो मंजू को छोड़ने कई बार तांत्रिक मानसिंह गांव भी आता था। इसी दौरान मृतक भानाराम को पहले शक हुआ और फिर उसे पता भी चल गया कि मंजू और तांत्रिक के बीच अवैध संबंध बने हुए है। जिसका भानाराम ने विरोध किया। लेकिन मंजू नहीं मानी। इसके बाद भानाराम ने मंजू को पैसे देने बंद कर दिए। जिससे मंजू परेशान हो गई। इसके बाद मंजू और तांत्रिक ने मिलकर भानाराम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

अधजली लाश का मांस खाकर प्राप्त की तंत्र विद्या
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पहले वह वाराणसी के मनका घाट में रहकर जीवन यापन करता था। जहां पर लाल बाबा नाम के एक तांत्रिक ने मानसिंह का पालन पोषण किया। इसके बाद वह श्मशान घाट में अधजली लाश का मांस खाकर तंत्र विद्या हासिल की। उसे गड़ा हुआ धन निकालने की तंत्र विद्या आती है। जो उसने 62 दिन की सिद्धी से प्राप्त की है।

इस टीम ने बिहार तक के चक्कर लगाकर पकड़ा आरोपियों को
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि इस मामले का राजफाश करने के लिए दो बार हजारों किलोमीटर का सफर तय करके पुलिस टीमें बिहार तक गई है। पुलिस टीमों ने हरियाणा, यूपी, बिहार के औरंगाबाद समेत अन्य जगहों पर दबिशें दी। जिसके बाद आरोपियों को दबोचा जा सका। इनमें शूटरों से संपर्क करवाने वाले जितेंद्र उर्फ विजेंद्र पर पहले से अवैध हथियार का एक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि एएसपी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़, बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर के निर्देशन में पचेरी कलां एसएचओ राजपाल यादव, सिंघाना एसएचओ कैलाश यादव, पचेरी कलां थाने के एएसआई नरेश कुमार, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दिनेशकुमार, पचेरी कलां थाने के हैड कांस्टेबल शीशराम, कुलदीप, कांस्टेबल हंसराज, विक्रम, मनीष, बलकेश, दीपक, कृष्ण, महिला कांस्टेबल अनिता, दीपा की टीम ने यह खुलासा किया है।