Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

बहुजन मुक्ति मोर्चा की प्रशासन को बड़ी चेतावनी, कहा-यदि नेतृत्व ने इशारा किया तो तोड़ेंगे ईवीएम मशीनें

झुंझुनूं। बहुजन मुक्ति मोर्चा ने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग को लेकर एक बड़ी व्यूह रचना तैयार की है। जी, हां मोर्चा के नेता और बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश के बाद मोर्चे के कार्यकर्ता पूरे देश में मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों को तोड़ेंगे। यह बड़ी चेतावनी दी गई है। सोमवार को राष्ट्रव्यापी आह्वान पर झुंझुनूं में बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 बैलेट पेपर से ही करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन लेने के बावजूद कलेक्टर चैंबर में घुसने की कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती कोशिश की। ये लाेग ज्ञापन देकर उसकी रिसीव की जिद करने लगे। इस बात काे लेकर कहासुनी हाे गई। इस बात काे लेकर कहासुनी हाे गई। पुलिस ने इन्हें धकेलना चाहा। इस दाैरान पुलिस से इनकी धक्का मुक्की हाे गई। पुलिस ने इन्हें खदेड़ा। सात लोगों को जीप में डालकर पुलिस थाने में ले गई।

बामसेफ के पदाधिकारी को हिरासत में लेती पुलिस।

इधर, बहुजन मुक्ति मोर्चा की सदस्य एवं क्षत्रीय करणी सेना की अध्यक्ष एडवोकेट संगीता सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि बैलेट पेपर पर ही चुनाव होंगे। लेकिन सरकार जबरदस्ती ईवीएम मशीन से चुनाव करवाया जा रहा है। जबकि ईवीएम मशीन से चुनाव एक बड़ा स्केम है। यदि सरकार उनकी बात नहीं सुनती है तो वे ईवीएम से तोड़फोड़ शुरू कर देंगे। तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी क्रम में बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता चेतन गोहिल ने बताया कि वे पिछले 20 दिनों झुंझुनूं जिले में ईवीएम मशीन तोड़ने के अभियान के लिए बूथ कमेटियों का गठन कर रहे हैं। नेतृत्व का इशारा मिलेगा तो हमारे कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन तोड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में 600 जगहों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं।

पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
पिछले दिनों जिला मुख्यालय के अफसाना जोहड़ में 20-30 झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से लोगों के कपड़े, सामान, नकद एवं अन्य सम्मान जल कर राख हो गए। इस संबंध अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह मालावत ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इन परिवारों को पुर्नवास करवाने की व्यवस्था तथा 2-2 लाख रूपए का मुआवजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने जिला कलेक्टर को उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार से मौका मुआवजा करवाने की भी मांग की है।