नवलगढ़, 5 सीकर-लोहारू स्टेट हाइवे पर स्थित नवलगढ़ के बदराणा जोहड़ पर की गई तारबंदी को खुलवाने के लिए जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों ने उपखंड अधिकारी सुमन सोनल को ज्ञापन सौंपकर बदराणा जोहड़ की तारबंदी जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की। ज्ञापन द्वारा बदराणा जोहड़ भूमि पर बद्रीदास चौधरी (गोयनका) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भू माफियाओं के साथ मिलकर संपूर्ण जोहड़ भूमि पर तारबंदी करने व खेती करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही ज्ञापन में नवलगढ़ उपखंड न्यायालय में चले वाद संख्या 373/92 पर 30.09.1993 को दिए गए फैसले की पलना करवाने की मांग की गई है। इस फैसले के अनुसार बदराणा जोहड़ भूमि में सार्वजनिक उपयोग व पशुओं के चरने में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं किया जा सकता। ज्ञापन द्वारा बदराणा जोहड़ भूमि पर अवैध तारबंदी हटवाकर तारबंदी करने वाले ट्रस्ट के लोगों व भू माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में बाय सरपंच तारा देवी पूनियां, ढाका की ढाणी सरपंच सुमन सैनी, देवगांव गोठड़ा सरपंच भंवरी देवी, ढाणियां नवलगढ़ सरपंच सुशीला सैनी, पबाना सरपंच विजेंद्रसिंह डोटासरा, पंसस मेजर जयराम खीचड़, पंसस रामनिवास डूडी, पंसस निवाई रीना देवी के प्रतिनिधि संदीप कुमार, पंसस मंजू देवी के प्रतिनिधि नेमीचंद मिठारवाल, पंसस बिरोल प्रताप पूनियां, पंसस कोलसिया सुमन देवी दूत के प्रतिनिधि पूर्व सरपंच कुरड़ाराम दूत, प्रमोद सैनी, दिलीप सैनी, रजनीश ढाका, पिंटू भाटी, प्रकाश भाटी, विकास भाटी आदि मौजूद रहे।
जोहड़ की ढाणी सरकारी स्कूल का रास्ता खुलवाने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन
नवलगढ़ के बदराणा जोहड़ के पास स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का बदराणा जोहड़ भूमि पर बद्रीदास चौधरी (गोयनका) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाई गई तारबंदी के कारण तीन तरफ से रास्ता बंद हो गया। इस विद्यालय में जोहड़ की ढाणी, गुमानीराम की ढाणी, शेढ़ूवाली ढाणी, सेठवाली ढाणी, तेतरवालों की ढाणी, द्वारिका कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी सहित आसपास की अनेक ढाणियों के गरीब परिवारों के बच्चे वर्षों से पढ़ते आ रहे थे। लेकिन तारबंदी के बाद रास्ते बंद हो गए और अधिकतर बच्चे टीसी कटवाकर दूसरे स्कूलों में पढने लगे हैं। परेशान लोगों ने शुक्रवार को जाखल जाकर विधायक विक्रमसिंह जाखल को रास्ता खुलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा भू माफियाओं पर बदराणा जोहड़ पर कब्जा करने, ग्रेवल सड़क को खुर्दबुर्द करने व स्कूल आने वाले बच्चों का रास्ता अवरूद्ध करने का आरोप लगाया है। साथ ही स्कूल में पानी की व्यवस्था को लेकर डाली जा रही भूमिगत पाइप लाइन का काम भी भू माफियाओं द्वारा रूकवा देने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन द्वारा जनहित में तारबंदी खुलवाकर रास्ता खुलवाने व ग्रेवल सडक़ का फिर से निर्माण करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अनिल सैनी, फूलचंद सैनी, मोहनलाल चूड़ीवाल, मुकेश कटारिया, गंगाधर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बॉक्स…
विधायक ने भाषण में दोहराया बदराणा जोहड़ का संकल्प
जाखल में आयोजित विकसित भारत संकल्प शिविर को संबोधित करते हुए विधायक विक्रमसिंह जाखल ने नवलगढ़ के बदराणा जोहड़ में तारबंदी हटवाकर फिर से पशु मेला शुरू करवाने का संकल्प दोहराया है। विधायक विक्रमसिंह ने कहा कि बदराणा जोहड़ में पीढिय़ों से राजस्थान का बहुत बड़ा पशु मेला भरता आया है। बदराणा जोहड़ में जल्दी ही तारबंदी खुलवाकर फिर से पशु मेला भरवाना शुरू करवाया जाएगा। जिस किसी ने बदराणा जोहड़ को हथियाने का काम किया है। वह बेचैन हैं।