नवलगढ़ कस्बे में पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना पैसे दिए डीजल डलवाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि हनुमान की ढाणी के रहने वाले दिनेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि पंप पर एक फॉरच्यूनर गाड़ी आई। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। इन लोगों ने दो हजार रुपए का डीजल डलवाया। जब इनसे पैसे मांगे तो गाड़ी लेकर फरार हो गए।
टोंक ढाका की ढाणी में घर से लाखों रुपए का माल ले गए चोर
नवलगढ़। टोंक ढाका की ढाणी में चोर एक घर से लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए। इस बारे में गोठड़ा पुलिस थाने में ढाणी की संतरा देवी ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में संतरा ने बताया कि चार-पांच रोज पहले वह अपने छोटे भाई के पास कोटा गई थी। 31 दिसंबर की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का गेट खुला पड़ा है और सामान बिखरा हुआ है। मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। इसके बाद वह कोटा से वापस आई देखा तो 25 साड़ी, 4 कम्बल, 3 अटैची, 30 हजार रुपए नकद, सोने के 3 अंगूठी, एक हार, एक मांग टिका, एक नथ लड़, कान की बाली की चार जोड़ी, दो बिना लड़ की नथ, चांदी की 4 जोड़ी पाजेब सहित घरेलू सामान गायब मिला। चोरी हुए सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
बागोरिया की ढाणी पंचायत भवन के गेट से बाइक चोरी
चिराना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी के पंचायत भवन के गेट से दिनदहाड़े बाइक चोरी का मुकदमा गोठड़ा थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बागोरिया की ढाणी निवासी मुकेश कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकेश कुमार ने बताया कि वह पंचायत भवन में ई-मित्र का कार्य करता है। 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे पंचायत भवन के गेट के सामने बाइक खड़ी करके अंदर चला गया। शाम को करीब 5 बजे बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब मिली। पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि पंचायत के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संदिग्ध चोर दिखाई दे रहे हैं।