Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

फायरिंग मामले में पुलिस ने जिसे पकड़ा, वह निकला बेकसूर, उसने तो गांव जाने के लिए लिफ्ट ली थी

झुंझुनूं। उदयपुरवाटी में सीकर स्टेट हाइवे पर रविवार को दो गैंग के बीच हुए झगड़े और फायरिंग के मामले में पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा था, वह बेकसूर निकला। उसने तो उदयपुरवाटी सर्किल पर अपने गांव चिराना जाने के लिए लिफ्ट ली थी। लेकिन उसे क्या पता था कि वह लिफ्ट लेकर जिस गाड़ी में बैठा है वह बदमाशों की गाड़ी है और उनके पास हथियार भी हैं। उसे हकीकत तब पता चली नांगल के पास बदमाशों की गाड़ियां आगे-पीछे दौड़ने लगी। गाड़ियों से एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारने व गाली गलौच के बाद उसने नीचे उतारने की बात भी कही, लेकिन उसे उतारा नहीं। नांगल के पास जब बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे कैंपर लगाकर उन्हें रोक लिया। तब हवाई फायर कर बदमाश भाग गए, लेकिन अजयकुमार गाड़ी में ही रह गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार सीकर स्टेट हाइवे पर नांगल टोल के नजदीक रविवार की शाम दो गैंग के बीच झगड़ा हुआ और तीन हवाई हवाई फायर हुए थे। पुलिस को सूचना मिलने पर बदमाश भाग गए लेकिन एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा के मुताबिक जिस युवक को पकड़ा था उसने अपना नाम चिराना निवासी अजय कुमार मेघवाल पुत्र फूलचंद बताया है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह तो शादी विवाह में खाना बनाने वाले हलवाई के साथ मजदूरी पर जाता है। वह किसी काम से गुढ़ा गया हुआ था और गांव आने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। उसने लिफ्ट मांगी तो बोलेरो वालों ने उसे गाड़ी में बैठा लिया। अजय ने पुलिस को बताया कि उसको पता नहीं था कि गाड़ी में बैठे युवक बदमाश हैं या उनके पास हथियार है। मौके पर फायरिंग होने के बाद बदमाश मौके से भाग गए और अजय मौके पर ही रह गया जो बाद में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है। फायरिंग करने वाली दोनो गैंग के किसी भी सदस्य को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।

घर में घुसकर तोड़फोड़ करने वालों से लोहे के पाइप, रॉड आदि जब्त किए

मुकुंदगढ़। कसेरू गांव में दो कैम्पर गाड़ियों में सवार होकर आए आरोपियों ने घर में घुस कर तोड़फाेड़ करने के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपियों की मौका तस्दीक कराई गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात के काम में ली गई दो कैंपर गाड़ियों को जब्त किया है। एसएचओ सरदारमल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कसेरू निवासी संदीप दतुसलिया और आकाश सैन, झाड़ेवा बलारा के कुलदीप मेघवाल व नवलगढ़ के वार्ड 11 निवासी निवासी लक्की रोलन को कसेरू में घटनास्थल पर ले जाकर मौका तस्दीक करवाई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात के दौरान तोड़फोड़ करने में प्रयुक्त दो कैंपर वाहन को जब्त किया गया। इसके अलावा वारदात के दौरान काम में लिए गए लोहे की पाइप, राॅड व अन्य उपकरण बरामद किए गए।