नवलगढ़। कस्बे के चूणा चौक स्थित श्री राणीसती बालिका विद्यालय के भवन में कुछ लोगों द्वारा शनिवार को जेसीबी मशीन द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद नवलगढ़ शहर व आस—पास के क्षेत्र में लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसी आक्रोश के चलते बुधवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व दौरे पर आए जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा को भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार भू माफियाओं ने रातोंरात विद्यालय भवन को गैर कानूनी तरीके से व बिना अनुमति के तोड़फोड़ कर खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया। नगरपालिका प्रशासन द्वारा दिन में काम रूकवा दिया गया तो रात को जेसीबी मशीन द्वारा फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इसके बाद उपखंड अधिकारी के निर्देश पर पुलिस फिर से काम रूकवाया। इस संबंध में नवलगढ़ एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन द्वारा राणीसती बालिका विद्यालय के भवन में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाकर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही नवलगढ़ शहर की हेरिटेज सिटी की पहचान के संरक्षण तथा प्राचीन व हेरिटेज धरोहरों को नुकसान पहुंचाने वाले दबंगों व भू कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रमेश दीक्षित, चंद्रशेखर रावल, सुभाषचंद्र भूत, नरेश कुमार, सुभाष सैनी, गिरधारीलाल, प्रवीण कुमार, महावीर पारासर, शौकत अली, मनोज टेलर, प्रकाश इंदौरिया, उमेश टेलर, मनोज माहिच सहित अनेक लोग शामिल रहे।
झुंझुनूं रेंजर के प्रयासों को मिली ‘शाबाशी’

जिले के प्रभारी सचिव सीनियर आईएएस डॉ. समित शर्मा दो दिवसीय झुंझुनूं दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मलसीसर क्षेत्र समेत जिले का दौरा किया। उन्होंने मलसीसर में वन विभाग की नर्सरी का भी निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने झुंझुनूं रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण झाझड़िया के बेहतर प्रयासों को देखते हुए शाबाशी दी। प्रभारी सचिव ने नर्सरी में तैयार किए विभिन्न किस्मों के पौधों के बारे में जानकारी जुटाते हुए वन विभाग के कार्यों को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण झाझड़िया भी मौजूद रहे।