Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
नवलगढ़, 10 जून।
दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार कॉलेज नवलगढ़ का शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित 95 प्रतिशत रहा है। कॉलेज स्तर पर बीकॉम प्रथम वर्ष में कुमारी नंदिता प्रथम रैंक, सोनाराम ने द्वितीय रैंक एवं कुमारी दृष्टि शर्मा ने तृतीय रैंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार बीकॉम द्वितीय वर्ष में योगेश सैनी ने प्रथम रैंक, पायल जांगिड़ ने द्वितीय रैंक एवं भावना शेखावत ने तृतीय रैंक हासिल की एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष ने माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया। इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येंद्रसिंह ने पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक एमडी शानभाग ने भी इन सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिककुमार आर. पोदार व ट्रस्टी वेदिका पोदार ने सभी उत्तीर्ण एवं प्रतिभावन विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- Advertisement -