Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पेयजल समस्या की हकीकत जानने पहली बार फील्ड में उतरे प्रशासनिक अधिकारी

झुंझुनूं। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के नेतृत्व में जिले में पहली बार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं की वजह जानने के लिए फील्ड में उतरी। इतना ही नहीं मौके पर मिली समस्या की वजह का हाथोंहाथ समाधान कराने के लिए भी पीएचईडी के अफसरों को पाबंद किया। धरातल पर जाकर लोगों की परेशानी जानने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें बनाई। इन्हें पानी के लिए परेशान पिलानी, बुहाना, चिड़ावा, नवलगढ़ व सूरजगढ़ इलाके में भेजा। खुद कलेक्टर चिन्मयी गोपाल भी चिड़ावा पहुंची। जबकि जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा ने पिलानी एरिया में पानी से जुड़ी परेशानी समझी।

कलेक्टर ने चिड़ावा शहर का दौरा कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंड्रेला रोड पर स्थित पंप हाउस, वार्ड नंबर 24, स्टेशन रोड, शिव कॉलोनी, वार्ड नंबर 29 सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में वार्ड वासियों से चर्चा कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिड़ावा शहर की पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने और पीएचईडी एक्सईएन को प्रत्येक बुधवार चिड़ावा मुख्यालय पर बैठने के निर्देश दिए। शहर के जिन वार्डों में पेयजल आपूर्ति कम है उन क्षेत्रों के ट्यूबवेलों को अधिक गहरा करने व मोटर्स की कैपेसिटी बढ़ाने की निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने नवलगढ़, चिड़ावा, बुहाना, सूरजगढ़ व पिलानी में वहां के तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम व जिला परिषद सीईओ को पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करने भेजा। कलेक्टर खुद भी चिड़ावा कस्बे में करीब डेढ़ घंटे तक वार्डों में घूमीं। सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल ने पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनिया व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पिलानी कस्बे में पेयजल व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। यहां वार्ड 34 में नलकूप खराब पाया गया। वार्ड 33 में दो-तीन घरों में नलकूप चलने के बावजूद पानी नहीं पहुंचने का मामला सामने आया। वार्ड 30 में पेयजल आपूर्ति तो नियमित पाई गई, लेकिन प्रेशर नहीं था। इसी प्रकार बुहाना में एसडीएम हेमंत कुमार ने पेयजल टैंकर वितरण का निरीक्षण किया। उन्होंने कलाखरी व सांतौर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इसी प्रकार बुहाना तहसीलदार ने ग्राम लाम्बी अहीर के ग्राम सहड़, भोपालपुरा, भिर्र, देवलावास, ढाणा, पचेरी कलां में निरीक्षण किया। इसी प्रकार सूरजगढ़ में भी तहसीलदार द्वारा चिड़ावा रोड और मंडी रोड पर पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।