झुंझुनूं। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के नेतृत्व में जिले में पहली बार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं की वजह जानने के लिए फील्ड में उतरी। इतना ही नहीं मौके पर मिली समस्या की वजह का हाथोंहाथ समाधान कराने के लिए भी पीएचईडी के अफसरों को पाबंद किया। धरातल पर जाकर लोगों की परेशानी जानने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें बनाई। इन्हें पानी के लिए परेशान पिलानी, बुहाना, चिड़ावा, नवलगढ़ व सूरजगढ़ इलाके में भेजा। खुद कलेक्टर चिन्मयी गोपाल भी चिड़ावा पहुंची। जबकि जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा ने पिलानी एरिया में पानी से जुड़ी परेशानी समझी।
कलेक्टर ने चिड़ावा शहर का दौरा कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंड्रेला रोड पर स्थित पंप हाउस, वार्ड नंबर 24, स्टेशन रोड, शिव कॉलोनी, वार्ड नंबर 29 सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में वार्ड वासियों से चर्चा कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिड़ावा शहर की पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने और पीएचईडी एक्सईएन को प्रत्येक बुधवार चिड़ावा मुख्यालय पर बैठने के निर्देश दिए। शहर के जिन वार्डों में पेयजल आपूर्ति कम है उन क्षेत्रों के ट्यूबवेलों को अधिक गहरा करने व मोटर्स की कैपेसिटी बढ़ाने की निर्देश दिए।