Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पूर्व उप सभापति वीरेंद्र डारा के जन्म दिवस पर रिकॉर्ड 518 यूनिट रक्त का संग्रहण, 38 वर्षीय डॉ. विकास धूपिया ने 50वीं बार रक्तदान किया

झुंझुनूं। पूर्व उप सभापति वीरेंद्र डारा के 50वें जन्मदिवस के अवसर पर बंधे का बालाजी के समीप स्थित फॉर्म हाउस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर की अब तक की रिकॉर्ड 518 यूनिट का संग्रहण किया गया। डारा की माताजी पूर्व पार्षद भगवती डारा, चंचलनाथ टीले के ओमनाथ महाराज, कमरूदीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी खां व गीतांजली ज्वैलर्स के चेयरमैन शिवकरण जानूं ने फीता काटकर व केक कटवा कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर प्रभारी डॉ. कपिल सिहाग व डाइट उपप्रधानाचार्य दीपेंद्र बुडानिया ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शुरूआत की। शिविर में सुबह 8 बजे से ही रक्तदान को लेकर डारा समर्थकों में उत्साह देखा गया। जिसकी वजह से बीडीके टीम की समुचित व्यवस्था के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे।

इस मौके पर 38 वर्षीय डॉ. विकास धूपिया ने डारा के 50वें जन्मदिवस पर अपने जीवन का 50वीं बार रक्तदान किया। वहीं दुल्हा बने शशि बसेरा ने भी वैवाहिक कार्यक्रमों में से समय निकालकर रक्तदान किया। “रक्तदान महादान“ के संकल्प के साथ साथ रक्तदाता, बंधे बॉयज सदस्यों व डारा समर्थकों द्वारा वृहद् स्तर पर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. इकराज अहमद, डॉ. संदीप कड़वासरा, पल्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पीएल काजला, डॉ. भानूप्रताप, डॉ. संजीव, आयुष्मान हॉस्पिटल गुढ़ा के निदेशक डॉ. दीपक झाझड़िया, डॉ. मनीष बलौदा, डॉ. संजय कुमावत, बंधे बालाजी मंदिर ट्रस्टी नरेश गाडिया, बालाजी क्रेशर छापोली के जयप्रकाश गावड़िया, सुमन मोदी, देवेंद्र खत्री, बैंक यूनियन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह सोहु, सुभाष मित्तल, सरपंच अनिल श्योराण विजयपुरा, सतीश गजराज, कृष्ण गावड़िया, धर्मपाल डारा, पार्षद अब्दुल्ला अगवान, जब्बार फुलका, विनोद जांगिड़, प्रमोद जानूं, विक्रम थालौर, कैलाश कुमावत, युवा नेता हेमंत झाझड़िया व उनकी टीम सहित बड़ी संख्या में डारा के शुभचिंतक व समर्थक मौजूद थे।

भाजपा नेता के जन्मदिन पर पौधारोपण किया, सुरक्षा का संकल्प लिया

जिला खेल स्टेडियम में पौधरोपण करते हुए।

भाजपा नेता डॉ. राजेश बाबल के जन्मदिवस पर बुधवार को पौधारोपण किया गया। जिला खेल स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के छाया व फलदार पौधे लगाए। उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता डॉ. राजेश बाबल की लंबी उम्र की कामना की। पौधारोपण के दौरान खेल अधिकारी राजेश ओला, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरिराम महण, जयप्रकाश लमोरिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के आरएम सज्जन सिहाग, विजयपाल, कृष्ण गावड़िया, संजय कस्वां, विकेश सिहाग, सूबेदार मोहर सिंह, मनोज, सुरेंद्र चुड़ैला, राजू खेतान, करणीराम सहित खिलाड़ी व कोचिंग स्टाफ मौजूद रहा।