Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पुलिस ने पांच साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाकर मोटा मुनाफा देने का दिया था झांसा

झुंझुनूं। पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी साइबर ठग जयपुर शहर के कानोता और बस्सी तथा दौसा जिले के लवाण थाना इलाके के रहने वाले है। जिनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच है। आरोपियों ने एक फर्जी मोबाइल एप बनाकर उसमें झुंझुनूं निवासी व्यक्ति से मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर क्रिप्टो करेंसी में 14 लाख 82 हजार रूपए का निवेश करवाया। बाद में सारे के सारे पैसे हड़प लिए। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि साइबर थाने में झुंझुनूं निवासी अरविंद द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की और दौसा जिले के लवाण थाना क्षेत्र के लावण गांव निवासी 21 वर्षीय दीपक मीणा पुत्र स्वर्गीय गणेशराम मीणा, इसी स्थान के 18 वर्षीय विशाल मीणा पुत्र रोशन मीणा, जयपुर शहर जिले के कानोता थाना इलाके के नायला कानोता निवासी 20 वर्षीय विकास मीणा पुत्र रमन मीणा, बस्सी थाना इलाके के दूधली गांव के 22 वर्षीय आशीष शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा तथा बस्सी थाना इलाके के ही श्यामपुरा निवासी 22 वर्षीय लोकेश मीणा पुत्र शिवराम मीणा को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तास किया है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने छह चैक बुक, तीन कार्ड और कुछ मोबाइल भी जब्त किए है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी खुद साइबर ठगी करते थे। वहीं दूसरे लोगों के दस्तावेजों से बैंक खाता खुलवाकर उसमें धोखाधड़ी का पैसा मंगवाकर उसे विड्रॉल कर लेते है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिनसे और भी खुलासे संभव है। एसपी ने बताया कि इस मामले में प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष कोई भी आरोपी होगा। उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नवलगढ़ कस्बे के निवासी अरविंद कुमार से ठगों ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर एप में निवेश करवाकर करीब 15 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। ठगों ने एप के वॉलेट में अरविंद को मोटी रकम तो दिखाई, लेकिन उसे विड्रॉल करने नहीं दिया। इस कारण यह रकम फंसी रह गई।