झुंझुनूं। झुंझुनूं पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एक दिवसीय विशेष अभियान में कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में लिप्त 159 जनों को डिटेन किया है। पुलिस ने अभियान के तहत 3 वांछित आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के उद्देश्य से पुलिस द्वारा एक दिवसीय अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। अभियान के तहत जिलेभर में पुलिस की 68 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने जिले के 265 स्थान पर दबिश देते हुए विभिन्न मामलों में लिप्त 159 जनों को डिटेन किया है। पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अभियान के तहत 124 जनों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। संपत्ति संबंधी विवादों को लेकर 163 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। जिलेभर में पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड़ को लेकर चलाए गए अभियान से जिले के बदमाशों में हड़कंप मच गया है।
धींगड़िया जमीन विवाद में हुई हत्या में दो गिरफ्तार
सूरजगढ़। थाना क्षेत्र के धींगड़िया गांव में हुए जमीन विवाद में तीन जनों की हुई हत्या के बाद एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र व पुनित पुत्र रामावतार को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के धींगड़िया गांव में हुए जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें आधा दर्जन लोगों घायल हो गए। जिन्हें सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोनू पुत्र बाबूलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाबूलाल की मौत झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बाबूलाल की पत्नी सरिता को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया। जिसने अस्पताल में बुधवार सुबह आखिरी सांस ली। वहीं थाने में झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में भर्ती मृतक बाबूलाल व सरिता के बेटे विकास की रिपोर्ट पर 11 नामजद व दो अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।