Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पिलानी में सुनाई देगी अब रेल के इंजन की सिटी, लोहारू से पिलानी तक बिछेगी नई रेल लाइन

झुंझुनूं। शिक्षा नगरी पिलानी भी अब रेलवे की लाइन से जुड़ेगा। इसके लिए रेलवे ने लोहारू से पिलानी के लिए करीब 24 किलोमीटर की नई लाइन के लिए सर्वे करने के आदेश दे दिए है। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर सिविल द्वितीय अभिषेक जगावत ने इस संदर्भ में बुधवार को आदेश जारी किए है।
जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिमी रेलवे में दो लाइनों का फाइनल लोकेशन सर्वे होगा। जिसके लिए एक करोड़ 72 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने अपने आदेशों में लोहारू से पिलानी की 24 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 60 लाख रूपए तथा खाटूश्यामजी सालासर से सुजानगढ़ तक की 45 किलोमीटर की रेल लाइन के लिए 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की है। इस संदर्भ मेें उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने इन दोनों लाइनों के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है।
चार-पांच महीने में लाइनों का सर्वे होने के बाद रिपोर्ट पेश होगी। जिसके बाद इन दोनों लाइनों को लेकर आगामी निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि पिलानी में देश के कोने-कोने से बच्चे पढने के लिए आते है। लंबे समय से पिलानी को रेल लाइन से जोडऩे की मांग उठ रही थी।