Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पानी के लिए परेशान महिलाओं का ‘कुर्सी पर कब्जा’!

चिड़ावा। कस्बे में पानी के लिए परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता की कुर्सी पर ही कब्जा कर लिया। दरअसल झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 24 की महिलाएं शनिवार को अपनी पीने के पानी नहीं मिलने की शिकायत लेकर पीएचईडी दफ्तर पहुंची। जहां पर कोई अधिकारी नहीं मिला। जिससे नाराज महिलाओं ने एईएन की कुर्सी और टेबल पर ही धरना देना शुरू कर दिया और वहीं जमकर बैठ गई। कुछ देर बाद जब जेईएन आए तो उन्होंने महिलाओं की समस्या का सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में पानी की समस्या सुनने के लिए कलेक्टर चिन्मयी गोपाल तक आ चुकी है। उनके निर्देशों के बावजूद पीएचईडी के अधिकारी पीने के पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहे है। उन्हें बूंद बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। हालांकि बाद में जेईएन के आश्वासन के बाद महिलाएं वापिस लौट गई। लेकिन महिलाओं ने चेताया कि यदि एक—दो दिन में उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिला तो वे कार्यालय में आकर धरना देगी। इधर, वार्ड नंबर 24 में पानी की समस्या को लेकर सोमवार से वार्डवासियों ने आंदोलन करने का मन बना लिया है। महिलाओं के प्रदर्शन के बाद शनिवार को जेईएन निशान मौके पर पहुंची। जिन्होंने बताया कि ट्यूबवैल में पानी एकदम खत्म हो चुका है। यही कारण है कि वार्ड में तीन गलियों में पानी की बूंद तक नहीं आ रही है।