Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पानी की टंकी पर चढ़े एक युवक सहित दो महिलाएं, चेयरमैन के बेटे की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग

सूरजगढ़ । कस्बे के वार्ड नंबर 24 में दो महिलाएं और एक युवक नेत्रपाल जाट पानी की टंकी पर चढ़ गए। इसके बाद प्रशासन की जान सकते में आ गई। पानी की टंकी पर चढ़े हुए तीनों जने सूरजगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। टंकी पर चढ़ी महिलाओं ने बताया कि एक मामले में अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता के बेटे भूवनेश व उसके ड्राइवर के खिलाफ सूरजगढ़ पुलिस को 3 अप्रेल को परिवाद दिया गया था। मगर उस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

ना ही उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई। टंकी पर चढ़ी महिलाएं और युवक हाथ में पोस्टर लेकर मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी भूवनेश व ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। महिलाओं के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद मोहल्ले वासियों के भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। काफी मशक्कत ओर समझाइश के बाद तीनों जनों को टंकी से नीचे उतर लिए गया। मामले को लेकर पुलिस ने अभी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है दिए गए परिवाद के संबंध में पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया।

टंकी पर चढ़ना से पहले की कॉल डिटेल की होनी चाहिए जांच
तीनों जनों के टंकी पर चढ़ने के बाद जमा भीड़ में से मौजूद बद्धिजीवी लोगों ने इस तरह की घटना की निंदा करते राजनीतिक स्टंट भी करार दिया और कहा की इस तरह की घटनाएं लोग बहकावे में आकर करते हैं। युवक और महिलाओं के टंकी पर चढ़ने से पहले की कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए। निश्चित तौर पर ही घटना के पर्दे के पीछे छुपे बहकने वाले लोगों का नाम भी सामने आ जाएगा।

खुली पड़ी टंकियों के हो इंतजामत, धमकी देने वालों पर हो कार्यवाही

नीचे उतारने के बाद पुलिस ले जाते हुए

कानूनी एक्सपर्ट्स लोगों ने बताया कि प्रदेशभर में आए दिन टंकी पर चढ़कर मौत की धमकी देने वालो की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। लोग अपनी बात जबरदस्ती मनवाने के लिए इस तरह का ट्रेंड अपनाने लगे है। इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। साथी ही जलदाय विभाग और प्रशासन को आम खुले स्थान पर लगी टंकियों पर कोई भी व्यक्ति आसानी से चढ़ ना पाए ऐसे इंतजाम करने चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर लगाम लग सके।

इनका कहना है….
मेरे बेटे को फंसाने व मुझे राजनीतिक रूप से बदनाम करने की साज़िश है। युवक नेत्रपाल 4 साल पहले मेरे छोटे बेटे के साथ बिजनेस पार्टनर था। पार्टनरशिप आपस में हटाने के बाद नेत्रपाल इस प्रकर के कई षड़यंत्र कर चुका है। मेरे विरोधियों से मिलकर नेत्रपाल ने गैर कानूनी कृत्य किया है।
— पुष्पा गुप्ता, चेयरमैन, नगरपालिका, सूरजगढ़