Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पट्‌टा वितरित करने के मामले में प्रदेश में झुंझुनूं नगरपरिषद रही अव्वल, पिछले दो साल में आए 10978 ऑनलाइन आवेदनों में से 7548 को दे दिए पट्‌टे

झुंझुनूं । ऑनलाइन आवेदन लेकर पट्‌टा वितरण करने में झुंझुनूं नगर परिषद पूरे प्रदेश में अव्वल रही है। 2 साल में नगरपरिषद ने ऑनलाइन प्राप्त हुए 10978 आवेदनों में से 7548 को पट्‌टे प्रदान कर दिए। यह अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। यह प्राप्त आवेदनों को करीब 70 फीसदी है। इतना प्रदेश में किसी भी निकाय ने किया। कोटा नगर निगम आवेदन प्राप्त करने में जरूर पहले स्थान पर है, लेकिन पट्‌टे देने में झुंझुनूं नगरपरिषद ही है। ऑनलाइन आवेदन लेने की शुरुआत दो साल पहले शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान में हुई थी। तब स्वायत्त शासन विभाग ने पट्टों समेत अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की थी।

नगर परिषद ने इसी तकनीक के तहत पट्टों के आवेदन लिए। नगर परिषद को 10978 आवेदन मिले। इनमें से 7548 आवेदनों का निस्तारण कर पट्टों का वितरण कर दिया। 3430 आवेदनों में से 489 आवेदन निरस्त हो चुके हैं। 2029 आवेदन खुद आवेदनकर्ताओं के पास ही लंबित है। वहीं 912 आवेदन संबंधित अधिकारियों और राज्य सरकार के मार्गदर्शन के कारण लंबित है। नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि पहली बार नगर परिषद में पट्टों के मामले में एसएसओ आईडी से ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आॅफलाइन एक भी आवेदन नहीं लिया जा रहा। आवेदनकर्ता अपनी एसएसओ आईडी से आवेदन कर अपनी फाइल का हर मूवमेंट पता कर सकता है। एसएमएस के जरिए मोबाइल पर भी सूचना दी जा रही है।

आवेदन लेने में भी नगर परिषद दूसरे स्थान पर
नगर परिषद पट्टों के आवेदनों के निस्तारण में ही पहले नंबर पर है। बल्कि प्रदेश के नगर निगमों को पछाड़ते हुए नगर परिषद आवेदन लेने के मामले में भी प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं। नगर परिषद से ज्यादा आॅनलाइन आवेदन कोटा नोर्थ नगर निगम ने 12509 लिए हँ लेकिन निस्तारण के मामले में काफी पीछे है। वहां अब तक सिर्फ 5054 आवेदनकर्ताओं को ही पट्टे जारी किए गए हैं।

प्रदेश में कुल पट्टा वितरण का हिस्सा 25.35 प्रतिशत
आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में अब तक सभी नगर निकायों में पट्‌टों के आॅनलाइन 136080 आवेदन आए। इनमें से 29775 पट्टों का वितरण हो पाया है। इनमें 25.35 प्रतिशत हिस्सा अकेले झुंझुनूं नगर परिषद का है। 29775 में से 7548 पट्टों का निस्तारण नगर परिषद ने किया है।

शहरवासियों से अपील, कहीं चक्कर ना लगाए, ऑनलाइन आवेदन करें

आयुक्त अनिता खीचड़ ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि पट्टों के लिए कहीं पर कोई चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सभी आवेदनकर्ता अपनी एसएसओ आईडी के जरिए आनलाइन आवेदन करें और पट्टा प्राप्त करें। आवेदन करने से लेकर पट्टे की फाइल का निस्तारण करने तक की सारी प्रक्रिया घर बैठे पता करें। एसएमएस द्वारा भी आवेदनकर्ताओं को सारी सूचनाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि नगर परिषद पट्टा आवेदनों को प्राप्त करने और उनका निस्तारण करने में प्रदेश में टॉप पर है। यह नगर परिषद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम भावना को दर्शाता है। लोग अब घर बैठे ही पट्टा बनवाएं। सारी प्रक्रिया पर खुद नजर रखें। इसके लिए हेल्प डेस्क भी लगाई हुई है। टोल फ्री नंबर 18001802618 पर भी कॉल कर प्रक्रिया के बारे में, अपनी फाइल के बारे में व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।