Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पटवार संघ जिलाध्यक्ष ने की अभद्रता, वीसी का बहिष्कार किया, फिर भी हाजिरी लगाना चाहते थे

झुंझुनूं । वीसी के दौरान पटवार संघ अध्यक्ष होशियारसिंह खीचड़ द्वारा डीओआईटी कार्मिकों के साथ बदतमीजी करने को लेकर डीओआईटी कार्मिकों ने एसडीएम राजेश सुवालका को ज्ञापन दिया। इन्होंने पटवार संघ अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा है कि कार्रवाई नहीं की गई तो वीसी कक्ष के संचालन का बहिष्कार किया जाएगा। घटना सोमवार की है। सोमवार को पटवारी, गिरदावरों की ऑनलाइन गिरदावरी को लेकर वीसी हुई थी।

जिसका पटवारी संघ व कानूनगो संघ ने बहिष्कार किया था। इसके बाद पटवार संघ जिलाध्यक्ष होशियारसिंह वीसी कक्ष से उपस्थिति पंजिका को कक्ष से बाहर ले जाकर पटवारियों के हस्ताक्षर करवाने लगा। डीओआईटी कार्मिकों ने उपस्थिति पंजिका को बाहर ले जाने से मना किया तो बात हाथापाई पर आ गई। मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के समस्त कार्मिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अभद्रता करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ को भी ज्ञापन दिया गया है। कार्मिकों द्वारा बताया गया कि अगर कोई कठोर कार्रवाई नहीं होगी तो डीओआईटी कार्मिक वीसी कक्ष का संचालन एवं देखभाल नहीं करेंगे।

इधर, लोहार्गल में खनन की जांच करने पहुंचे पटवारी पर जानलेवा हमला

लोहार्गल गांव में खनन की जांच करने गए पटवारी राजेश कुमार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार नवलगढ़ पटवार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने जानलेवा हमला करने और राजकार्य में बाधा दर्ज डालने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पटवारी राजेश कुमार मंगलवार को तहसीलदार के आदेश पर लोहार्गल में पहाड़ में चल रहे अवैध खनन की जांच करने‌ गए थे। मौका निरीक्षण के दौरान कुछ लोग पत्थरों को एक जगह इक्कठा कर रहे थे।

पटवारी को देखकर किशनलाल व नारूराम पुत्र इन्द्रचंद मेघवाल के घर से कुछ लोग गाली गलौच करते हुए हाथ में पत्थर, लकड़ी, लोहे की राॅड लेकर दौड़े और चारों ओर घेरकर मारपीट करने लगे। घसीट कर अपने घर ले गए और राजकार्य में बाधा डालने की कोशिश की। इन लोगों ने सरकारी कागजात भी छीनने और फाड़कर फेंकने की कोशिश की। पटवारी राजेश कुमार ने बताया कि किशनलाल व नारूराम पुत्र इन्द्रचंद मेघवाल, हर्ष पुत्र बलराम, पवन पुत्र रामस्वरूप, विकास पुत्र रामस्वरूप, लाली पत्नी बलराम, सुमन पत्नी किशनलाल, मंजू पत्नी नारूराम, गयारसी पत्नी रामस्वरूप तथा 2-3 अन्य लोगों ने मारपीट करके घर में बंधक बना लिया। इसी बीच ग्रामीणों व पुलिस ने आकर छुड़ाया। गोठड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।