झुंझुनूं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने रविवार को पिलानी में विभिन्न क्षेत्रों में वाटर रिजर्वेयर बनाने के लिए सर्वे किया। टीम ने हमीनपुर कलां, बनगोठड़ी, धींधवा का दौरा किया और छापड़ा में सर्वे कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की। गौरतलब है कि जिले में उपयुक्त स्थानों पर वाटर रिजर्वेयर बनाया जाएगा, ताकि यमुना जल को जिले में अधिक से अधिक रिजर्व किया जा सके। पिलानी के इन क्षेत्रों में यदि रिजर्वेयर उपयुक्त परिस्थितियां मिलने पर बनाया जाता है। तो वह चूरू के हांसियावास में बनने वाले वाटर रिजर्वेयर के सबसे नजदीक होगा। इन रिजर्वेयर में यमुना का जल संरक्षित किया जाएगा।
सर्वे के दौरान जल संसाधन विभाग के एक्सईएन महेंद्र कुमार बुरड़क, एईएन अभिषेक सैनी एवं सुलभ कुमावत, जेईएन शुभम गढ़वाल एवं अब्दुल कय्यूम आदि मौजूद रहे। वहीं पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनियां, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता शरद माथुर, पीएचईडी के एक्सईएन मदन मीणा, वाटर शेड के एक्सईएन सुभाषचंद्र, सहायक विकास अधिकारी सुखदेव एवं विनोद ने इस संबंध में ग्रामीणों से भी विस्तार से चर्चा की।
हांसियावास के नजदीक होने से फायदा
दरअसल हरियाणा के हथिनी कुंड से अाने वाले यमुना के पानी के लिए चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के हांिसयावास में वाटर रिजर्वायर बनाया जाएगा। वहां से यह पानी झुंझुनूं जिले में लाया जाएगा। इसके लिए जिले में बनाए जाने वाले वाटर रिजर्वायर के लिए विभिन्न स्थानाें पर सर्वे किया जा रहा है।हरियाणा व राजगढ़ के नजदीक हाेने के कारण पिलानी क्षेत्र के बाॅर्डर इलाके के यह गांव उपयुक्त हाे सकते है। इन रिजर्वायर में यमुना का जल संरक्षित किया जाएगा। सर्वे के दौरान जल संसाधन विभाग के एक्सईएन महेंद्र कुमार बुरडक, एईएन अभिषेक सैनी एवं सुलभ कुमावत, जेईएन शुभम गढ़वाल एवं अब्दुल कय्यूम, पीएचईडी एसई शरद माथुर, पीएचईडी एक्सईएन मदन मीणा, वाटर शेड एक्सईएन सुभाषचंद्र, पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सहायक विकास अधिकारी सुखदेव एवं विनोद ने ग्रामीणों से चर्चा कर रिपाेर्ट तैयार की।