झुंझुनूं। जिले की झुंझुनूं नगर परिषद के अलावा मंडावा और नवलगढ़ नगरपालिका में साफ-सफाई और सौंदर्यकरण के लिए स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत द्वारा नियुक्त किए गए न्याय मित्र केके गुप्ता को सहयोग ना करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब गाज गिरने वाली है। दरअसल इस संदर्भ में स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आदेश जारी कर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि जिला कलेक्टर व्यक्तिगत रूचि लेकर मॉनेटरिंग करें तथा इस लोक अदालत द्वारा निर्देशित कार्यों को करने में न्याय मित्र को सहयोग ना देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें व अदालत को आपके द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत करवाएं। आदेशों में इस कार्रवाई की रिपोर्ट 28 मार्च तक आवश्यक रूप से भिजवाने के आदेश भी दिए गए हैं।
आपको बता दें कि स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता तीनों निकायों के अलावा नरहड़ में स्वच्छता की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में झुंझुनूं नगर परिषद और मंडावा नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा केके गुप्ता को झूठी और मनगढ़त रिपोर्ट भी भिजवाई जा रही थी। जिससे गुप्ता नाराज थे। माना जा रहा है कि गुप्ता ने इस संदर्भ में स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की रिपोर्ट दी है। जिसके कारण अब स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत ने कड़ा कदम उठाते हुए जिला कलेक्टर को ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आदेशित किया है।