Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

नैना बाई किन्नर गोद ली बेटी भावना की धूमधाम से करवा रहीं हैं शादी

सूरजगढ़। कस्बे के वार्ड एक में इन दिनों अनूठी शादी की तैयारियां चल रही हैं। अनूठी इसलिए कि यह शादी समाजसेवी नैना बाई किन्नर अपनी गोद की बेटी की करवा रही हैं। शादी 23 मई को होनी है। उससे पहले शादी की रस्में निभाई जा रही हैं। समाजसेवी नैना बाई किन्नर गोद ली बेटी भावना की धूमधाम से शादी कर रही हैं। वार्ड एक में अपने ननिहाल में रह रही भावना को नैना बाई ने गोद ले रखा है, जिसकी 23 मई को शादी है। शादी का पूरा खर्चा नैना बाई उठा रही हैं। शादी से पूर्व होने वाली वैवाहिक रस्में भी नैना बाई के घर पर ही संपन्न हो रही हैं। इसमें रविवार को भावना की बग्घी में बिनौरी निकाली गई। बिनौरी में नैना बाई सहित उनकी शिष्याएं मुस्कान, काजल, आलिया, गंगा, मोनिका, सरगम आदि शामिल हुईं। बारात पुराना बस स्टैंड स्थित केडिया धर्मशाला में ठहरेगी तथा फेरे नैना बाई के घर पर होंगे। गौरतलब है कि नैना बाई कस्बे सहित ग्रामीण इलाके में अक्सर जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में व अन्य सामाजिक कार्यों में आर्थिक सहयोग करती रहतीं हैं।

विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कॉपर में खोला जन संवाद केंद्र

कॉपर में खोले जन संवाद केंद्र में सुनवाई करते विधायक।

खेतड़ी। विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने आमजन की समस्याएं सुनने और उनके निराकरण के लिए खेतड़ी नगर (कॉपर) में जन संवाद केंद्र स्थापित किया हुआ है। लोग अपनी समस्याएं लेकर सुबह से ही इस केंद्र पर पहुंचने लगते हैं। यहां विधायक गुर्जर रोजाना सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों से बात कर समस्या समाधान के लिए उन्हें निर्देशित करते हैं। वे समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक भी लेते हैं। विधायक के निजी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता को विधायक से मिलने के लिए जयपुर नहीं जाना पड़े इसलिए पहली बार खेतड़ी में विधायक धर्मपाल गुर्जर ने यह जन संवाद केंद्र स्थापित किया है।